29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्तिपत्र

अंधराठाढी : स्थानीय फूलदेवी कुशेश्वर झा महाविद्यालय में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत स्पार्क आल सिक्यूरिटी कंपनी के द्वारा प्लेसमेंट सेमिनार का आयोजन किया गया. चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस रोजगार सेमिनार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं में खुशी का माहौल है. […]

अंधराठाढी : स्थानीय फूलदेवी कुशेश्वर झा महाविद्यालय में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत स्पार्क आल सिक्यूरिटी कंपनी के द्वारा प्लेसमेंट सेमिनार का आयोजन किया गया. चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

इस रोजगार सेमिनार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं में खुशी का माहौल है.
बताते चले की दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत स्पार्क सिक्यूरिटी के द्वारा बीपीएल परिवारों के बच्चो को मुफ्त में स्किल डेवलपमेंट कोर्स कराया जाता है. इस कोर्स में बच्चों को कंप्यूटर स्पोकन इंग्लिश और मोटिवेशन के साथ साथ शारीरिक सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनर सारथी ने जानकारी देते हुए बताया की उन गरीब परिवारों के बच्चे जो पैसों के अभाव में अपनी जिंदगी में पीछे छूट जाते है हम ऐसे ही बच्चों को मुफ्त में ट्रेनिंग देकर उन्हें सुरक्षा गार्ड के जॉब के लिए ट्रेंड करते हैं.
ट्रेनिंग के दौरान भी बच्चों के आने जाने और खाने पीने का पूरा खर्च भी कंपनी ही उठाती है.
स्पार्क के प्लेसमेंट हेड दुर्गा शंकर ने बताया की ट्रेनिंग के बाद बच्चों के प्लेसमेंट की भी सारी जिम्मेदारी कंपनी ही उठाती है. सेंटर हेड पुष्पम कुमार ने बताया की पैसे और जानकारी के अभाव में शिक्षा पूरी करने के बाद भी तकनीकी रूप से अक्षम युवा मार्गदर्शन के अभाव में भटक जाते थे ,मगर स्पार्क सिक्यूरिटी के इस प्रयास से युवाओं में उत्साह का संचार होगा और देश से बेरोजगारी खत्म होगी.
एजेंसी द्वारा अप्रैल से शुरू किये गये इस प्रोग्राम के तहत 5 बैच का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. प्लेसमेंट सेमिनार में आये युवाओं को संबोधित करते हुए जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक राजीव कुमार ने कहा ग्रामीण बेरोजगार युवकों को आसानी से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्पार्क का यह पहल सराहनीय है.
बीपीएल परिवार के बच्चों को मुफ्त कराया जाता है कोर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें