29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोनू की मौत को ले बैंक व प्रशासन जिम्मेवार‍!

निकासी फाॅर्म की हो रही कालाबाजारी नहीं खुले हैं अतिरिक्त काउंटर मृतक की पत्नी घटना के बाद से बेहोश चिरैया/सिकरहना : मधुबनी आश्रम निवासी गोनू महतो की मौत के लिए परिजन व बैंक ग्राहक प्रशासनिक उदासीनता व बैंक की कार्यशैली को जिम्मेवार बता रहे है. गोनू के साथ खड़े विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि […]

निकासी फाॅर्म की हो रही कालाबाजारी

नहीं खुले हैं अतिरिक्त काउंटर
मृतक की पत्नी घटना के बाद से बेहोश
चिरैया/सिकरहना : मधुबनी आश्रम निवासी गोनू महतो की मौत के लिए परिजन व बैंक ग्राहक प्रशासनिक उदासीनता व बैंक की कार्यशैली को जिम्मेवार बता रहे है. गोनू के साथ खड़े विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि भीड़ के बाद भी अतिरिक्त काउंटर नहीं बनाया गया है. कुव्यवस्था के कारण ही गोनू बेहोश हुए थे. विजय कुमार साह ने बताया कि निकासी फार्म हमेशा गायब रहता है. बैंक से नहीं, बैंक के नीचे चार से पांच रूपये में बिक रहा है. सुनील कुमार व पंकज कुमार ने बताया कि निरक्षर व्यक्ति को इस भीड़ में फार्म भरवाने में भी कठिनाई हो रही है. बैंक प्रबंधक नरूदीन ने फार्म की कमी व कालाबाजारी से इंकार करते हुए जांच की बात कहीं है.
इधर मधुबनी आश्रम में मृतक की पत्नी उषा देवी बेहोश है. छोटे पुत्र जिनके पत्नी की गवना थी, उनके आंखों के आंसू सूख चुके है. गांव के संजय कुमार, सुरेश प्रसाद कहते है कि बेटा-बेटी के शादी में सरकार के इस नीति से ज्यादा परेशानी है. अगर नोट बदलने की समस्या न होती तो गोनू महतो की मौत इस तरह न होती. पत्नी उषा होश आने पर दहाड़ मार कहती रही इ चार हजार रूपियावा हमरा रजवा के मुआ देलक, हमर सहारा अब कवन होतई. कह कर दोनों पुत्रों के गले लिपट बेहोश हो जा रही थी. भीड़ में शामिल लोगों की आंखे भी नम हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें