लदनियां : प्रखंड क्षेत्र में बैंक एवं उपडाकघरों में नोट बदलने का काम अब तक नहीं शुरू हुआ है. बैंक एवं डाकघर की शाखाओं में न तो ग्राहकों को खाता से रुपया मिल रहा है और ना ही नोट बदलने का काम किया जा रहा है. ऐसे में यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुराने नोटों को बैंको में जमा करने को लेकर रविवार को भी मुख्य बाजार स्थित पीएनबी के साथ अन्य बैंको में भी लोगों की काफी भीड़ लगी रही. करैंसी नोट पाने को उत्साहित थे लेकिन कतार में खड़े लोगों को जमा नोट नहीं मिल सका है.
एक तरफ जहां बैंको में लोगों को भारी भीड़ का सामना करने बाद भी राशि नहीं मिला वहीं एटीएम में भी राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाजारों में लोगों को बैंक जाने से लेकर एटीएम तक आने जाने के कारण काफी चहल पहल देखी गयी. बैंक प्रबंधक संजय कुमार सिंह के द्वारा नोट जमा कराने को ले पांच काउंटर लगाया गया है. वहीं बैंक में सुरक्षा के तहत पुलिस की तैनाती की गयी है.