समस्या. जलधारी चौक, चौवन्नीपट्टी जानेवाली सड़क की नहीं सुधरी हालत
Advertisement
नाले के पानी से होकर गुजरेंगे व्रती!
समस्या. जलधारी चौक, चौवन्नीपट्टी जानेवाली सड़क की नहीं सुधरी हालत मधुबनी : शहर से लेकर गांव कस्बों तक में छठ की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. बाजार से दउरी- कोनिया व अन्य सामान की खरीदारी से लेकर छठ पूजा के लिये घाटों तक की सफाई व रास्तों को ठीक करने की पहल […]
मधुबनी : शहर से लेकर गांव कस्बों तक में छठ की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. बाजार से दउरी- कोनिया व अन्य सामान की खरीदारी से लेकर छठ पूजा के लिये घाटों तक की सफाई व रास्तों को ठीक करने की पहल हो रही है. यह पहल नप प्रशासन व जिला प्रशासन के द्वारा भी की जा रही है. पर अब भी शहर के कई ऐसे सड़क हैं जहां से होकर व्रती पूजा करने नहीं जा सकते हैं. इन सड़कों पर आज भी नाले का गंदा पानी है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन सड़कों को पर्व से पूर्व ठीक करने के दिशा में क्या पहल होगी. कब तक इन सड़कों को ठीक किया जायेगा.
व्रतियों को होगी परेशानी छठ पर्व लोग पूरी तरह आस्था व श्रद्धा के साथ करते रहे हैं. हर सामान को पवित्र तरीके से बनाया जाता है, रखा जाता है और देव को अर्घ दिया जाता है. अबोध बालक भी कभी किसी सामान को खराब हाथ से छू भर ले तो मां का कलेजा इस आशंका से कांपने लगता है कि कहीं सूर्य देव कुछ अनिष्ट ना कर दें.
ऐसे में देव को मनाने के लिये मांताएं मन्नत तक मांग लेती हैं. पर जहां बीच सड़क पर ही नाले का गंदा पानी हो, पूजा के लिये घाट पर जाने में कैसे इस नाले के पानी से व्रती सामान लेकर गुजरेंगे यह गंभीर समस्या बनी है. बात कर रहे हैं वार्ड 16 के पूर्व मुख्य पार्षद के घर के सपीप वाले सड़क का. इस सड़क पर सालों पर पानी जमा रहता है. गंदे नाले का पानी सड़कों पर फैली रहती है, यह आज भी उसी प्रकार है. मुहल्ले के कई लोग घाट तक दंड प्रणाम करने जाते हैं. पर सड़क पर पानी के कारण कैसे ये लोग घाट तक जायेंगे. इसी उधेड़ -बुन में मुहल्ले के लोग हैं. इस मुहल्ले के अधिकांश लोग गंगासागर तालाब में छठ मनाने जाते हैं.
यहां सड़क पर है गड्ढा दूसरी बड़ी समस्या जलधारी चौक के समीप है. यहां की सड़क पिछले कई महीनों से जर्जर है. पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी होती है. ऐसे में पर्व का सामान लेकर घाटों तक जाने में काफी परेशानी होगी. लोगों को घाटों तक जाने में कड़ी परीक्षा देनी होगी. बीच सड़क पर पांच पांच फुट गढा बना हुआ है. जिस होकर लोगो को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है. इस राह से भी व्रतियों को जाने में परेशानी का सामना करना होगा.
विगत बारिश में सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन भी किया गया था पर इसके बाद भी नतीजा शून्य ही है.
चार दिवसीय छठ महापर्व
वार्ड नंबर 16 में सड़क पर नाले का पानी व फैली गंदगी.
आंदोलन के बाद भी सड़क चलने लायक नहीं
बात गांधी चौक से चौवन्नीपट्टी जाने वाली सड़क की करें तो यहां की सड़कें आंदोलन के बाद भी नहीं बन सकी. दो माह पहले सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने अनशन किया था. पर अब तक सड़क निर्माण की बात तो दूर ऐसा भी नहीं बन सका कि व्रती आसानी से घाट तक जा सकें. एक सप्ताह पहले भी व्रतियों के घाट तक जाने लायक सड़क बना दिये जाने की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement