मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई के द्वारा सैनिक के परिवारों के बीच दीपावली मनायी गयी. कश्मीर के उधमपुर में स्थापित एसएसबी जवान सुरेंद्र पासवान के वार्ड न. 3 स्थित तथा मेरठ में पदस्थापित ललित पासवान के घर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके परिवार के साथ दीपावली मनायी.
इस दौरान सेना के परिवारों के बीच मिठाई व दीप बांटी गयी तथा उनके परिजनों को पाग दोपट्टा से सम्मानित किया गया. मौक पर एमएलसी सुमन कुमार महसेठ ने उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाले हमारे सैनिक पर्व त्योहार में भी अपने घर नहीं आ पाते है. देश वासियों को इनपर नाज है. नगर अध्यक्ष विकाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला महामंत्री अजय प्रसाद, सुमित कपूर, श्याम हरी चौधरी, वार्ड पार्षद मखनी देवी, शंकर झा, स्वर्णिम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.