11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयनगर एसडीओ डीएसपी गिरफ्तार ट्रांसपोर्टर से ले रहे थे रिश्वत

एसडीओ कार्यालय के कर्मचारी को भी निगरानी टीम ने पकड़ा डीएसपी का अंगरक्षक व चेंबर ऑफ कामर्स का सचिव भी पकड़ा गया अवैध पटाखा होने की जानकारी पर छापेमारी करने गये थे दोनों पटना से आयी निगरानी टीम ने दोनों को मौके पर ही दबोचा दोनों अधिकारियों को पटना ले गयी निगरानी विभाग की टीम […]

एसडीओ कार्यालय के कर्मचारी को भी निगरानी टीम ने पकड़ा

डीएसपी का अंगरक्षक व चेंबर ऑफ कामर्स का सचिव भी पकड़ा गया
अवैध पटाखा होने की जानकारी
पर छापेमारी करने गये थे दोनों
पटना से आयी निगरानी टीम ने दोनों को मौके पर ही दबोचा
दोनों अधिकारियों को पटना ले
गयी निगरानी विभाग की टीम
दोनों अधिकारियों को उनके आवास से घूस लेते पकड़ा गया
निगरानी की दो टीमों ने एक ही समय दोनों को पकड़ा
जयनगर (मधुबनी) : निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर के एसडीओ मो. गुलाम मुस्तफा अंसारी व डीएसपी चंदन पुरी को गिरफ्तार किया है. दोनों ट्रांसपोर्टर से एक ट्रक पटाखा छोड़ने की एवज में क्रमश: एक लाख व 50 हजार रिश्वत ले रहे थे. इस मामले में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें एसडीओ कार्यालय का कर्मचारी, डीएसपी का अंगरक्षक व जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स का सचिव भी शामिल है. चेंबर सचिव के बारे में बताया जा रहा है कि ये बिचौलिये के रूप में शामिल थे. सभी को पकड़ने के बाद निगरानी की टीम लेकर पटना रवाना हो गयी.
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8.30 बजे निगरानी की टीम महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में जयनगर पहुंची. दो अलग-अलग टीम बनायी गयी थी. ट्रांसपोर्टर रामविलास साह को एक लाख रुपये देकर एसडीओ के आवास पर भेजा गया. वहीं, एक टीम के साथ ट्रांसपोर्टर के दूसरे भाई रामवृक्ष साह के साथ डीएसपी के यहां भेजा गया. बताया जाता है कि जैसे ही एसडीओ ने घूस के एक लाख रुपये लिये, उन्हें निगरानी की टीम ने दबोच लिया, जबकि 50 हजार रुपये लेते हुए डीएसपी को पकड़ा गया. दोनों को उनके आवास से पकड़ा गया. मामले में संलिप्त डीएसपी के अंगरक्षक प्रमोद कुमार दूबे,
जयनगर एसडीओ डीएसपी…
एसडीओ कार्यालय के कर्मी बैद्यनाथ यादव व जयगगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव पवन यादव को भी निगरानी ने दबोच लिया है.
जानकारी के अनुसार, करीब 15 दिन पूर्व एसपी के आदेश पर जयनगर पुलिस ने दिन में ट्रांसपोर्टर रामबृक्ष साह के गोदाम पर अवैध पटाखा होने की सूचना पर छापेमारी की थी. बाद में उसी रात एसडीओ गुलाम मुस्तफा अंसारी व डीएसपी चंदन पुरी ने भी गोदाम पर छापेमारी की. इसी दौरान ट्रासपोर्टर से मामले को दबाने के लिए इन अधिकारियों के साथ दो लाख रुपये पर बात तय हुई थी. बात तय होने के बाद बार बार स्थानीय बिचौलिये के माध्यम से तय रकम की मांग अधिकारियों की ओर से की गयी. रुपये नहीं देने पर ट्रांसपोर्टर को गंभीर मामले में फंसाने की धमकी भी दी जा रही थी.
इस बीच ट्रांसपोर्टर ने निगरानी विभाग से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी. निगरानी की ओर से पहले मामले की सच्चाई का पता लगाया गया और जब मामला सच निकला, तो दोनों अधिकारियों को दबोचने के लिए डीएसपी महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसके बाद अधिकारियों की दो अलग-अलग टीम बना कर ट्रांसपोर्टर को अधिकारियों के आवास पर भेजा गया था. घटना की पुष्टि एसपी दीपक बरनवाल ने करते हुए कहा है कि निगरानी की टीम ने एसडीओ व डीएसपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसडीओ के घर से िमले 6.50 लाख नगद व आठ लाख के जेवर
एसडीओ गुलाम मुस्तफा का पटना के बेली रोड में समनपुरा मोहल्ले में भी आलीशान घर है. यहां भी निगरानी ब्यूरो की टीम ने सर्च किया. यहां से 6.50 लाख नगद और आठ लाख से ज्यादा के जेवर बरामद हुए हैं. इसके अलावा जमीन के दर्जनों कागजात भी बरामद हुए हैं. एसडीओ के आ‌वास की तलाशी देर रात तक चलती रही. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कितने की अवैध संपत्ति है. दूसरी तरफ डीएसपी चंदन पुरी का शहर के ही सगुना मोड़ के पास तीन कमरे का एक फ्लैट है, लेकिन इस फ्लैट का अभी फिनिशिंग नहीं होने की वजह से इसमें गृह प्रवेश नहीं हुआ है. इसमें फिलहाल इनका कोई परिवार नहीं रहता है. इन्होंने किस स्रोत से फ्लैट खरीदा है, इसकी जांच की जायेगी.
विवादित रहा था एसडीओ का कार्यकाल
तीन साल पूर्व जयनगर में पदस्थापित रहे एसडीओ गुलाम मुस्तफा अंसारी का कार्यकाल कई बार विवादों में रहा. कुछ माह पूर्व पटना स्थित आवास पर काम कर रही एक नाबालिग के साथ एसडीओ के परिजनों ने मारपीट की थी, जिसकी उस समय काफी चर्चा हुई थी. मामले को लेकर प्राथमिकी भी हुई थी. पंचायत चुनाव में लदनियां में मतगणना में कथित तौर पर गलत तरीके से वोटों की गिनती किये जाने के कारण भी एसडीओ सुर्खियों में रहे थे. जानकारी के अनुसार विगत 13 अप्रैल 2013 को मो. गुलाम मुस्तफा अंसारी जयनगर एसडीओ का पदभार ग्रहण किया था. तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ये जयनगर में पदस्थापित रहे.
एसडीओ को एक लाख व डीएसपी को 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा
थप्पड़ से बिगड़ी बात?
ट्रांसपोर्टर रामवृक्ष साह से पटाखों के अवैध भंडारण को लेकर दोनों अधिकारियों ने दो लाख रुपये में डील की थी, और पटाखों को ड्राइ फ्रूट्स व मिठाई बताया था. इसके बाद रिश्वत की रकम लेने के लिए अधिकारियों की ओर से रामवृक्ष पर दबाव डाला जाने लगा, लेकिन वह रकम नहीं दे पा रहा था. बताते हैं कि इसी बीच एक अधिकारी ने बिचौलिये की मदद से रामवृक्ष को अपने आवास पर बुलाया और रकम की मांग की, जब रामवृक्ष ने कुछ समय और मांगा, तो उसे थप्पड़ जड़ दिया था.
बिना लाइसेंस चल
रहा ट्रांसपोर्ट?
जिस ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. उसके पास ट्रांसपोर्ट चलाने का लाइसेंस नहीं है. इसको लेकर दिन भर शहर में चर्चा होती रही. ट्रांसपोर्टर का गोदाम भी शहर के बीच एक कॉलोनी में है, जहां अवैध रूप से पटाखे रखे गये हैं. इसकी भी चर्चा हो रही थी. कुछ िदन पहले एसडीओ व डीएसपी ने छापेमारी की थी, तब लोगों की आशंका बढ़ गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें