साहरघाट : स्थानीय थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह अपने बाइक पर सवार हो काम के लिए जा रहे एक जीविकाकर्मी को एक अज्ञात बाइक सवार द्वारा गोली मारे जाने से हुई मौत के बाद बाजार व आस पास के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पति को गोली मारने से हुई मौत की खबर मिलते ही मृतक जवाहर की पत्नी प्रियंका देवी दहाड़ मार कर रोने लगी.
रोते रोते ही उसके आवास पर लगी भीड़ से वह बार-बार कह रही थी, आब हम कोना दीवाली मनैबै यो लोक सब. केकर नजर हमरा पर लागि गेलै यो. यह कहते कहते प्रियंका बेहोश हो जाया करती थी, फिर होश में आने पर यह कहते हुए विलाप करने लगती थी कि आब हम कोना जिबै हे भगवान. प्रियंका को मकान में भाड़े पर रह रही बगल वाले किरायेदार की पत्नी संभालने में लगी थी. चार साल पहले प्रियंका की शादी मृतक जवाहर कुमार के साथ हुई थी. प्रियंका की मानें तो मृतक दो भाई था, जवाहर बड़ा था और छोटा भाई घर पर ही रहता है. उसकी मायके पटना के समीप भीमनगर मुहल्ला में है.