11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल भर में लूट गयी प्रियंका की दुनिया

साहरघाट : स्थानीय थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह अपने बाइक पर सवार हो काम के लिए जा रहे एक जीविकाकर्मी को एक अज्ञात बाइक सवार द्वारा गोली मारे जाने से हुई मौत के बाद बाजार व आस पास के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पति को गोली मारने से हुई मौत की खबर […]

साहरघाट : स्थानीय थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह अपने बाइक पर सवार हो काम के लिए जा रहे एक जीविकाकर्मी को एक अज्ञात बाइक सवार द्वारा गोली मारे जाने से हुई मौत के बाद बाजार व आस पास के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पति को गोली मारने से हुई मौत की खबर मिलते ही मृतक जवाहर की पत्नी प्रियंका देवी दहाड़ मार कर रोने लगी.

रोते रोते ही उसके आवास पर लगी भीड़ से वह बार-बार कह रही थी, आब हम कोना दीवाली मनैबै यो लोक सब. केकर नजर हमरा पर लागि गेलै यो. यह कहते कहते प्रियंका बेहोश हो जाया करती थी, फिर होश में आने पर यह कहते हुए विलाप करने लगती थी कि आब हम कोना जिबै हे भगवान. प्रियंका को मकान में भाड़े पर रह रही बगल वाले किरायेदार की पत्नी संभालने में लगी थी. चार साल पहले प्रियंका की शादी मृतक जवाहर कुमार के साथ हुई थी. प्रियंका की मानें तो मृतक दो भाई था, जवाहर बड़ा था और छोटा भाई घर पर ही रहता है. उसकी मायके पटना के समीप भीमनगर मुहल्ला में है.

2014 में जीविका में शुरू की थी नौकरी
मृत जवाहर 12 जनवरी 2014 को जीविका समूह के सीसी पद पर बहाल हुआ था. तब से वह मधवापुर प्रखंड में कार्यरत था और मधवापुर थाना क्षेत्र के बैरवा गांव में एक मकान किराये पर लेकर दोनो पति पत्नी साथ रह रहे थे, पर करीब 10 महीने पहले से वह साहरघाट बाजार में हुकुमदेव यादव के मकान में रुम किराया पर लेकर रह रहा था. हालांकि मृतक जवाहर का तबादला पिछले 12 अगस्त को बाबूबरही प्रखंड में हो गया था, जहां वह अक्सर अपनी बाइक से जाकर ड्यूटी करके फिर शाम में साहरघाट लौट जाया करता था. बताया जा रहा है कि आज भी वह बाबूबरही के लिए ही निकला था पर अज्ञात अपराधियों ने उसे बेहद नजदीक से गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें