18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एक की मौत

बेल्हवार गांव के पास बोलेरो की ठोकर से टेंपो पलटा मधुबनी/राजनगर : थाना क्षेत्र के बेल्हवार गांव के नजदीक ईंट भट्ठा के पास सोमवार को बोलेरो ने एक टेंपो का पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में टेंपो पलट गया और टेंपो पर सवार पांच यात्री घायल हो गये. इसमें सुगौना निवासी सुरेश कुमर […]

बेल्हवार गांव के पास बोलेरो की ठोकर से टेंपो पलटा

मधुबनी/राजनगर : थाना क्षेत्र के बेल्हवार गांव के नजदीक ईंट भट्ठा के पास सोमवार को बोलेरो ने एक टेंपो का पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में टेंपो पलट गया और टेंपो पर सवार पांच यात्री घायल हो गये. इसमें सुगौना निवासी सुरेश कुमर (32)की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. वहीं गंभीर रूप से जख्मी सुगौना निवासी सुशील शर्मा को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों में मिर्जापुर निवासी सरस्वती देवी, पार्वती कुमारी व भटसिमर के उत्तरी टोल निवासी आशा देवी बतायी जा रही है. ग्रामीणों की मदद से स्थानीय थाना प्रभारी संजय कुमार ने सभी पांच घायलों को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां गंभीर हालात देखते हुये सुरेश कुमार व सुशील शर्मा को सदर अस्पताल भेजा गया.
जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया , जिसमें सुरेश कुमर की मौत इलाज के दौरान हो गयी, वहीं सुशील शर्मा को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर, सुगौना निवासी नवीन झा, सुजीत कुमार सदर अस्पताल में सीएस से मिलकर चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगो रहे थे. जानकारी के मुताबिक मधुबनी की तरफ जा रही एक टेंपो को पीछे से आ रही एक बोलेरो ने बेल्हवार गांव के नजदीक
ठोकर मार दी, टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्डे में पलट गयी. मौके से चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बोलेरो चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया़ जिसे पुलिस खोजबीन में जुट गयी है़ इधर , सदर अस्पताल में मृतक के ग्रामीणों व परिजनों की काफी भीड़ जुट गयी. बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश मधुबनी से दिल्ली जाने वाला था. वह अपने मामा के श्राद्धकर्म में आया था. उसकी मौत से उसके गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें