मधुबनी/फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के खुटौना थानाध्यक्ष जमील अख्तर को यौन शोषण के आरोप में डीएसपी के प्रतिवेदन पर एसपी दीपक बरनवाल ने बुधवार को निलंबित कर दिया है एवं विभागीय कार्यवाही के साथ अापराधिक मामला भी दर्ज करने का निर्देश दिया है. एसपी के निर्देश पर पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में महिला थाना में थानाध्यक्ष के विरुद्ध बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित जमील अख्तर से नगर थाना में पूछताछ चल रही है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि लोक सेवक पर लगे गंभीर आरोपों की जांच चल रही है.
तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है. आरोपित निवर्तमान थानाध्यक्ष जमील अख्तर के विरुद्ध महिला थाना में कांड संख्या 90/16 दर्ज की गई है. जिसमें पीड़िता के साथ मारपीट , दहेज प्रताड़ना , जान से मारने की धमकी , बंधक बनाकर रखना सहित विभिन्न धाराओं में आरोपित किया गया है. इधर फुलपरास डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि महिला के द्वारा लगाये गये सभी आरोपों की जांच कर थानाध्यक्ष मो. जमील अख्तर पर अपराधी मामले दर्ज कराने की अनुशंसा एसपी से की गई है.