27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमओ की बाइक की ठोकर से किशोरी की मौत

फुलपरास : थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव में घोघरडीहा-फुलपरास मुख्य सड़क पर शनिवार को दो बजे बाइक की ठोकर से 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. किशोरी अपने घर के पास सड़क पर खड़ी थी, इसी क्रम में फुलपरास की ओर से आ रही अपाची बाइक ने ठोकर मार दी. बाइक पर घोघरडीहा प्रखंड […]

फुलपरास : थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव में घोघरडीहा-फुलपरास मुख्य सड़क पर शनिवार को दो बजे बाइक की ठोकर से 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. किशोरी अपने घर के पास सड़क पर खड़ी थी, इसी क्रम में फुलपरास की ओर से आ रही अपाची बाइक ने ठोकर मार दी. बाइक पर घोघरडीहा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुशील वर्मा सवार थे. घटना के

एमओ की बाइक…
बाद ग्रामीणों ने बाइक को घेर लिया. वहीं, एमओ फरार हो गये. ग्रामीण घायल लड़की को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर डीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद लड़की के शव को थाना लाया गया. थानाध्यक्ष सनोवर खान ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया.
बताया जाता है कि बथनाहा गांव के महेंद्र कामत की पुत्री प्रीति कुमारी अपने घर के पास घोघरडीहा-फुलपरास मुख्य सड़क पर खड़ी थी. इसी बीच घोघरडीहा प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी सुशील वर्मा अपनी अपाची बाइक से घोघररडीहा जा रहे थे. चार पहिया वाहन को साइड देने के लिए बाइक को सड़क से नीचे किया कि प्रीति को मोटरसाइकिल से ठोकर लग गयी. ठोकर लगने से प्रीति का सिर फट गया. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गये और मोटर साइकिल को जब्त कर लिया. इसी बीच मौका पाकर आपूर्ति पदाधिकारी श्री वर्मा भागने मे सफल रहे. थानाध्यक्ष ने बाताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. मोटरसाइकिल की ठोकर लगने से लड़की की मौत हुई है. मोटरसाइकिल भी ग्रामीणों ने जब्त कर लिया है.
फुलपरास के बथनाहा गांव में हुई घटना
अस्पताल ले जाने के दौरान किशोरी ने रास्ते में तोड़ा दम
ग्रामीणों ने बाइक को किया जब्त एमओ मौके से हुए फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें