मधेपुर : दहेज में मोटर साइकिल एवं सोने की चेन नहीं देने पर 22 वर्षीय विवाहिता को पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा जलाकर मार दिये जाने का मामला सामने आया है. घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के भखराईन गांव की विगत दो अक्टूबर की बतायी गयी है. इस घटना को लेकर कुसौल गांव निवासी व मृतका निशा देवी के पिता तपोनाथ झा के द्वारा डी एम सी एच में दरभंगा पुलिस को दिये गये फर्द बयान पर मधेपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिसमें भखराईन गांव निवासी नित्यानंन्द झा सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने बताया है कि उनके पुत्री निशा देवी की शादी भखराईन गांव निवासी ललन झा के पुत्र नित्यानंन्द झा के साथ 12 जून 2014 को हुई थी. इस शादी में सामर्थ्य के अनुरूप दान दहेज दिया था. शादी के कुछ दिनों बाद से ही दामाद सहित ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा दहेज में मोटर साइकिल एवं सोने की चेन की मांग की जाने लगी. पुत्री के द्वारा असर्मथता बताये जाने पर उनको प्रताड़ित कर बराबर मारपीट किया जाता था. कुछ दिन बाद उनके दामाद उनकी पुत्री को लेकर मुम्बई चला गया.
वहां भी उनको प्रताड़ित किया जाता था. फिर वहां से उसको गांव भखराईन लाया गया. जला कर डीएमसीएच ले जाया गया. जब हम डीएमसीएच पहुंचे तो मेरी पुत्री मृत पायी गयी थी. थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.