13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम जुलूस को लेकर रूट का निर्धारण

मधेपुर : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में शांति समिति की बैठक हुई़ इस बैठक की अध्यक्षता झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी जगदीश कुमार एवं नव पदस्थापित आइपीएस डीएसपी निधि रानी ने संयुक्त रूप से की़ बैठक में प्रखंड के विभिन्न पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं विभिन्नअखाड़ा के […]

मधेपुर : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में शांति समिति की बैठक हुई़ इस बैठक की अध्यक्षता झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी जगदीश कुमार एवं नव पदस्थापित आइपीएस डीएसपी निधि रानी ने संयुक्त रूप से की़ बैठक में प्रखंड के विभिन्न पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं विभिन्नअखाड़ा के उस्ताद सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
बैठक में एसडीओ एवं डीएसपी ने उपस्थित लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर्व मनाये जाने का आग्रह किया़ मुहर्रम के आठवीं तिथि को मधेपुर में जुलूस निकालने की परंपरा रही है़ इस वर्ष दुर्गा पूजा की नवमी तिथि एवं मुहर्रम की आठवी तिथि 10 अक्तूबर को पड़ती है़ इसको लेकर जुलूस के रूट चार्ट पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया़ एसडीओ सहित सभी अधिकारियों ने बैठक में शामिल पूजा कमिटी के सदस्यों एवं विभिन्न अखाडों के उस्तादों से बारी बारी से राय ली़ तत्पश्चात जुलूस के वैक्लपिक रूट चार्ट का निर्धारण सर्वसम्मति से किया गया़ जिसमें निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का जुलूस नवादा धरिकारी टोला सड़क, न्यू बस स्टैंड,पुरानी, बस स्टेंड ,जनता पुस्तकालय की सड़क से संघत चौक बाजार होते हुये मधेपुर थाना परिसर तक जायगी़ लक्षमीपुर चौक पर आयोजित दुर्गापूजा को लेकर लगने वाली भारी भीड़ को देखते हुये.
एसडीओ ने मधेपुर आने वाली बस, टेंपा सहित बडी वाहनों को पूजा समाप्ति के दिन तक पेट्रोल पंप के समीप ही लगाने का निर्देश दिया़ डीएसपी निधि रानी ने लोगों से पर्व के दौरान शांति बनाये रखने की बात कहते हुए कहा कि प्रशासन किसी भी सूरत में शांति भंग नहीं होने देगी़ पर्व के दौरान शांति भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जायेगी़ बैठक में डीसीएलआर उमेश कुमार भारती, इंस्पेक्टर ब्रहमदेव सिंह,बीडीओ मिथिलेश प्रसाद, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रामाशीष कामती,उप प्रमुख राम बाबू यादव,जद यू प्रखंड अध्यक्ष जीवछ झा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल दैयान हासीम,राजद प्रखंड अध्यक्ष मुमताज अंसारी,ज्योति झा, अनुरंजन झा,सत्य नारायण अग्रवाल,सफीउर रहमान, राम नारायण यादव, बिष्णु टिबरेबाल, बबलू पांडेय, निजामुद्यीन निजाम, मोतीउर रहमान, माथुर प्रसाद, बमबम झा,दीपक झा, युगेश्वर महतो, एफआर बाबूल,महेश महतो,संतोष झा सहित विभिन्न पूजा कमिटी के अध्यक्ष सचिव एवं विभिन्न अखाडों के उस्ताद व गण्यमान्य लोग शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें