लापरवाही. मौके पर नहीं पहुंच पायी अग्निशमन की गाड़ी
Advertisement
शॉट सर्किट से लगी आग
लापरवाही. मौके पर नहीं पहुंच पायी अग्निशमन की गाड़ी शॉट सर्किट से लगी आग में जला पंडाल, घटना स्थल पर उपस्थित लोग मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के आरके कॉलेज रोड में अवस्थित भगवती स्थान सप्ता दुर्गा पूजा पंडाल में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार के […]
शॉट सर्किट से लगी आग में जला पंडाल, घटना स्थल पर उपस्थित लोग
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के आरके कॉलेज रोड में अवस्थित भगवती स्थान सप्ता दुर्गा पूजा पंडाल में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार के जान माल की क्षति नहीं हुई है. आग दिन के 1: 45 बजे में लगी. आग लगने से पंडाल को काफी क्षति पहुंची है.
घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण ही पंडाल में आग लगी है. पूजा पंडाल में आग लगने के बाद तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी गई पर शहर में भीड़ भाड़ व ट्रैफिक जाम के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकी. पूजा समिति के संचालकों द्वारा दो पावर गैस सिलिंडर का उपयोग कर आग पर काबू पाया जा सका. तब तक पंडाल को काफी नुकसान हो चुका था.
लापरवाही से लगी आग
पूजा समिति के सचिव प्रत्युष कुमार ने घटना स्थल पर बताया कि मंदिर के ठीक सामने अवस्थित ट्रांसफॉर्मर में घटिया तार का व्यवहार किया गया है. इस ट्रांसफॉर्मर से 11 हजार वोल्ट का बिजली प्रभावित होता है. इसके अतिरिक्त यहां कई और तार निकला हुआ है. लोगों ने बताया है कि पूर्व में भी तीन बार पहले भी इसी स्थान पर तार टूट कर गिरा था. जिसमें एक बार मवेशी की मौत हो चुकी है. सचिव ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है. विभाग द्वारा पूजा समिति को अनापति प्रमाण पत्र भी दिया जा चुका है. पर फिर भी इस तरह की घटना हो गई है.
आक्रोशितों ने की नारेबाजी
पूजा पंडाल में लगी आग के कारण स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे. घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों ने प्रशासन व बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करना शुरू कर दिया. घटनास्थल पर नगर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय व यातायात पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार पहुंचे. पूजा समिति के सदस्यों ने उन्हें पंडाल में लगी आग व विद्युत विभाग के लापरवाही के संबंध में जानकारी दी. पुलिस निरीक्षक ने समिति के सदस्यों को सुरक्षा का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया.
ट्रांसफाॅर्मर से चिंगारी निकली, लग गयी आग
विजया दशमी पूजनोत्सव समिति भगवती स्थान सप्तामें पूजा की भव्य तैयारी के लिए पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा था. इसी दौरान दिन में मंदिर के ठीक सामने सड़क के किनारे अवस्थित ट्रांसफॉर्मर के समीप तारों से चिनगारी उठी जिससे पंडाल में आग लग गया. पंडाल के आसपास खड़े लोगों ने धू-धू करते पंडाल को जलते देख तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी.
घटना स्थल पर पूजा समिति के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश प्रसाद ने बताया कि पूजा पंडाल की सुरक्षा के तहत लिए गये पाउडर गैस सिलिंडर को तत्काल उपयोग में लाया गया व आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया गया. स्थानीय लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर भी पंडाल में लगी आग पर डालना शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से पंडाल में लगी आग पर काबू पाया जा सका.
हो सकता था
बड़ा हादसा
सप्ता भगवती स्थान में दोपहर में अगलगी की घटना हुई. इस समय पंडाल खाली खाली था. कुछ श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में थे. यदि यही घटना शाम में होती तो भयानक हादसा हो सकता था. शाम में महिलाएं व बच्चों की संख्या पूजा पंडालों में अधिक होती है. मां को सांझ दिखाने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में यदि शाम के समय पंडाल में अगलगी की घटना होती तो भगदड़ मच जाती और भयानक हादसा हो जाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement