12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम को हैंग कर रुपये निकालनेवाला पकड़ाया

दुस्साहस. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर हुई िगरफ्तारी एटीएम पर फेवीक्विक लगाकर मशीन को कर देता था हैंग मधुबनी : सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड फुटेज के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के मुख्य डाकघर रोड स्थित यूको बैंक के एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर ग्राहकों के रुपये को फर्जी तरीके से निकालने वाले […]

दुस्साहस. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर हुई िगरफ्तारी

एटीएम पर फेवीक्विक लगाकर मशीन को कर देता था हैंग
मधुबनी : सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड फुटेज के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के मुख्य डाकघर रोड स्थित यूको बैंक के एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर ग्राहकों के रुपये को फर्जी तरीके से निकालने वाले एक जालसाज को शनिवार शाम में बैंक के शाखा प्रबंधक ने धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी अपना नाम मो. रजिउल्लाह बता रहा है पुलिस की पूछताछ में उसने अपना घर चनौरागंज झंझारपुर बता रहा है. अपने फरार साथी का नाम मो. चांद बता रहा है.
शाखा प्रबंधक कुमार अस्तित्व झा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित पहले भी यूको बैंक की शाखा में अवस्थित एटीएम में फेवीक्विक लगाकर एटीएम को टेंपरिंग कर ग्राहकों की रुपये निकासी कर चुका है. दुबारा एटीएम में छेड़खानी कर रुपये की निकासी की कोशिश करते उसे पकड़ा गया है. पकड़े गये अपराधी का वीडीयो फूटेज बैंक सीसीटीवी में रिकार्ड है. हालांकि इसके अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला
यूको बैंक के शाखा प्रबंधक कुमार अस्तित्व झा ने बताया है कि विगत 10 सितंबर 2016 को यूको बैंक में शाम 4 बजकर 44 मिनट पर इस जालसाज ने अपने एक अन्य साथी के साथ बैंक एटीएम में फेवीक्वीक लगाकर छेड़छाड़ किया था. इसी दौरान एटीएम में एक ग्राहक के आने पर 10 हजार की निकासी के लिए डाले गये एटीएम को हैंग करा दिया गया. अपराधी इतना शातिर है कि वह उक्त ग्राहक को बात में लगाकर ना तो एटीएम को टाइम आउट होने दिया और ना ही उक्त ग्राहक का रुपया एटीएम से निकला. ग्राहक द्वारा कैंसिल बटन दबाने के बाद भी वह कैंसिल नहीं हो पाया. थकहार कर जब उक्त ग्राहक एटीएम से निकल गया तो अपराधी एटीएम में घुसकर 10 हजार रुपये निकालकर चलता बना. यह सारी घटना एटीएम के सीसीटीवी में रिकार्ड कर ली गयी थी. इसे शाखा प्रबंधक ने पुलिस को उपलब्ध कराया है.
छेड़छाड़ करने से एटीएम काे नुकसान यूको बैंक के शाखा प्रबंधक ने नगर थाना में दिये आवेदन में कहा है कि अपराधियों द्वारा एटीएम से किये गये छेड़छाड़ से एटीएम का 75 हजार का नुकसान हो गया था. इधर, यूको बैंक के एटीएम से जिस ग्राहक के रुपये की निकासी की गयी थी वह ग्राहक पीएनबी बैंक का खाताधारी था. जिसको लेकर पीएनबी ने यूको बैंक पर 10 हजार का क्लेम भी कर दिया था. जिसके बाद से यूको बैंक प्रबंधन सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखे हुए था.
दोबारा एटीएम में आने पर दबोचा गया शनिवार को अपराधी दुबारा यूको बैंक के ही एटीएम में आया था. जिस पर सीसीटीवी के जरिये शाखा प्रबंधक की नजर गयी. उन्होंने शीघ्र सहयोगी व बैंक के गार्ड की मदद से उक्त अपराधी को दबोच लिया व थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें