18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा की छुट्टी दो से 16 तक

मधुबनी : दुर्गा पूजा को लेकर न्यायालय में दो से 16 अक्तूबर तक अवकाश रहेगा. इस दौरान वैकेशन कोर्ट चलेगा. जिसमें अति आवश्यक कार्य जमानत आवेदन पर ही सुनवाई होगी. अवकाश के दौरान वैकेशन कोर्ट के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ल द्वारा तिथि निर्धारित कर दी गई है. जहां सेशन न्यायालय से […]

मधुबनी : दुर्गा पूजा को लेकर न्यायालय में दो से 16 अक्तूबर तक अवकाश रहेगा. इस दौरान वैकेशन कोर्ट चलेगा. जिसमें अति आवश्यक कार्य जमानत आवेदन पर ही सुनवाई होगी. अवकाश के दौरान वैकेशन कोर्ट के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ल द्वारा तिथि निर्धारित कर दी गई है. जहां सेशन न्यायालय से संबंधित मामलों को दिनांक चार अक्तूबर को एडीजे सप्तम प्रभात कुमार सिन्हा सुनवाई करेंगे.

वहीं सात अक्तूबर को एडीजे प्रथम ब्रजेश कुमार पांडेय एवं 13 अक्तूबर को एडीजे द्वितीय हसीबुल्ला अंसारी सुनवाई करेंगे. वहीं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के प्रभार में दिनांक 2 से 4 अक्तूबर तक एसीजेएम प्रथम नीरज बिहारी लाल सुनवाई करेंगे. वहीं 5 से 7 अक्तूबर तक एसीजेएम चतुर्थ शशि भूषण, 8 से 10 अक्तूबर तक सीजेएम नरेंद्र प्रसाद, 11 से 12 अक्तूबर एसीजेएम पंचम रवि शंकर, 13 व 14 अक्तूबर को एसीजेएम तृतीय अशोक कुमार द्वितीय, 15 व 16 अक्तूबर को एसीजेएम द्वितीय शैलेंद्र कुमार शर्मा सुनवाई करेंगे.
वहीं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी से संबंधित मामलों को वैकेशन कोर्ट में जहां एसडीजेएम सतीश चंद्रा 2 से 6 अक्तूबर तक सुनवाई करेंगे. वहीं दिनांक 7 से 11 अक्तूबर तक न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विकाश झा तथा 12 से 16 अक्तूबर तक न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नवीन कुमार दुबे मामलों की सुनवाई करेंगे. वैकेशन कोर्ट के दौरान झंझारपुर व्यवहार न्यायालय में एसीजेएम सब जज, एसडीजेएम एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के प्रभार में दो से 12 अक्तूबर तक एसीजेएम प्रथम मनकामेश्वर प्रसाद एवं 13 से 16 अक्तूबर तक एसीजेएम तृतीय देवेश कुमार मामलों कि सुनवाई करेंगे.
वहीं बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय में दिनांक दो से छह अक्तूबर तक एसीजेएम विनोद कुमार चौधरी एसडीजेएम एवं मजिस्ट्रेट के प्रभार में रहेंगे. वहीं 7 से 11 अक्तूबर तक न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अजय कुमार द्वितीय एसीजेएम, एसडीजेएम प्रभार में रहेंगे.
वहीं 12 से 16 अक्तूबर तक
एसडीजेएम रामेश्वर मिश्रा एसीजेएम, मजिस्ट्रेट के प्रभार में रहते हुए मामलों की सुनवाई करेंगे.
अवकाश के दौरान चलेगा वैकेशन कोर्ट
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जारी किया आदेश
अवकाश के दौरान अति आवश्यक मामलों की होगी सुनवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें