दरभंगा : बिहार राज्य मिड-डे-मील वर्कर्स (रसोइया) यूनियन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सेामवार को भूख हड़ताल एवं धरना कार्यक्रम किया गया. धरनार्थियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिलाधिकारी से प्राथमिक विद्यालय गोढ़वाड़ा हनुमाननगर के रसोइया राधा देवी की बकाये राशि का भुगतान करने, विरनियां बहादुरपुर विद्यालय की रसोइया स्व. रामकाशी देवी के आश्रितों को 15 लाख रुपये मुआवजा देने एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी,
सभी रसोइया को बैंक द्वारा मानदेय का भुगतान, विद्यालयों में किचेन शेड का निर्माण आदि की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि कल 27 सितंबर को प्रदर्शन और जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव होगा. धरना की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सरोज चौधरी ने किया. सभा को जिला सचिव विद्यानंद मिश्र, जिलाध्यक्ष सीया देवी, सीआइटीयू के जिला संयोजक नरेंद्र मंडल, राधा देवी, गुलशन खातून, घुरनी देवी, सूरजी देवी और यूनियन के मुख्य संरक्षक दिलीप भगत ने विचार रखा.