उदासीनता. ओपीडी में कम देखे जाते हैं मरीज!
Advertisement
प्रभारियों से स्पष्टीकरण
उदासीनता. ओपीडी में कम देखे जाते हैं मरीज! समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश लौकही चिकित्सा पदाधिकारी पर प्रपत्र क होगा गठित मामला बिना सूचना कार्यालय से गायब रहने का मधुबनी : सदर अस्पताल सहित पीएचसी में ओपीडी में कम मरीजों को देखे जाने के मामलों को जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने गंभीरता […]
समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
लौकही चिकित्सा पदाधिकारी पर प्रपत्र क होगा गठित
मामला बिना सूचना कार्यालय से गायब रहने का
मधुबनी : सदर अस्पताल सहित पीएचसी में ओपीडी में कम मरीजों को देखे जाने के मामलों को जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने गंभीरता से लिया है.
उन्होंने इस मामले को एक ओर जहां लौकही के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के उपर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है वहीं 19 पीएचसी के प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है.
वहीं लौकही के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के बिना सूचना गायब रहने के कारण इनका संविदामुक्त करने का आदेश सीएस को दिया है. वहीं खुटौना के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को लौकही के स्वास्थ्य प्रबंधक का प्रभार सौंपे जाने को कहा है.
लौकही स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा सीसीटीवी: बैठक के दौरान लौकही में सुरक्षा को लेकर मामला सामने आया. इसको लेकर जिला पदाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही में प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया. इसमें खासकर स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में हर हाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा है.
लौकही के स्वास्थ्य प्रबंधक होंगे संविदामुक्त
आठ पीएचसी में 16 फीसदी से कम देखे गये मरीज :विगत दिनों स्वास्थ्य महकमा की समीक्षा बैठक में आठ पीएचसी ऐसे पाये गये जहां ओपीडी में महज 16 फीसदी से भी कम मरीज देखे गये. इसमें बाबूबरही, लौकही, बेनीपट्टी, बिस्फी, हरलाखी, लखनौर, झंझारपुर व फुलपरास पीएचसी शामिल है. इन प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं 54 फीसदी से कम मरीज देखे जाने के मामले में अतिरिक्त प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र फुलपरास, बेनीपट्टी, अंधराठाढी, कलुआही, जयनगर, मधवापुर, राजनगर मधेपुर, बिस्फी, खुटौना से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
प्रसव की उपलब्धि भी कम : जिले के कई पीएचसी में प्रसव कराने की उपलब्धि भी निराशाजनक पायी गयी है. कई प्रखंड में 10 फीसदी से भी कम उपलब्धि है. इसमें राजनगर, अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर, लदनियां, बाबूबरही, घोघरडीहा, खुटौना, अंधराठाढी एवं कलुआही के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व उपाधीक्षक से भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement