फुलपरास, मधुबनीः किशनपुर थाना के कुपहा स्थित कोसी महासेतु पर बने टॉल प्लाजा पर अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात एक कर्मी को गोली मार दी. घटना सोमवार के देर रात की है. गंभीर हालत में सुमेर सिंह को रात में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद सभी अपराधी पश्चिम की ओर भाग निकले. भागने के क्रम में अपराधी ने एक बाइक छूट गयी. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है, जिन लोगों ने गोली मारी है, उनकी पहचान हो चुकी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
घटना के बाद से टॉल पर काम करनेवाले कर्मचारियों में दहशत है. टॉल प्लाजा के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने बताया हैकि सोमवार की देर रात दस बजे घटना घटी. उस समय टॉल पर गाड़ियों की भीड़ थी. कई बड़ी गाड़ियां लगी हुई थीं. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार होकर सात अपराधी टॉल पर पहुंचे. ये लोग बड़ी गाड़ी को निकालना चाह रहे थे. इसी क्रम में ड्यूटी पर तैनात सुमेर सिंह से कुछ कहासुनी हुई. फिर वे लोग ऑफिस की ओर आने लगे तो सुमेर ने उन लोगों को रोका, तभी अपराधियों ने गोली मार दी.
गोली की आवाज पर जब अन्य कर्मी जुटने लगे तो सभी अपराधी भागने लगे. इस दौरान एक बाइक छोड़ दिया. टॉल प्रबंधक ने बताया है कि टॉल से बड़ी गाड़ियों को निकालने के लिए बराबर अपराधियों की धमकी आ रही थी. बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तब टॉल पर सुरक्षा के तैनात पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थे. इससे हादसे को लेकर कई तरह की चर्चाएं गरम हो गयी हैं. इधर, सुपौल के एसपी सुधीर कुमार पारिक ने बताया है कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही सभी अपराधी पकड़ में होंगे.