11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात भर आती रहीं लाशें

मधुबनी : बेनीपट्टी के सन्हौली में बस दुर्घटना में तालाब में डूबने से हुई मौत में मृतकों की लाश सदर अस्पताल में रात भर आती रही. रात 10 बजे तक 18 लाशों के आने की पुष्टि जिला प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन ने की थी. रात 12 बजे के बाद भी पांच लाशें सदर अस्पताल में […]

मधुबनी : बेनीपट्टी के सन्हौली में बस दुर्घटना में तालाब में डूबने से हुई मौत में मृतकों की लाश सदर अस्पताल में रात भर आती रही. रात 10 बजे तक 18 लाशों के आने की पुष्टि जिला प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन ने की थी. रात 12 बजे के बाद भी पांच लाशें सदर अस्पताल में पहुंची. इन लाशों की पहचान उनके परिजनों द्वारा किया गया व बाद में सभी लाशों का पोस्टमार्टम किया गया.

टीम ने किया पोस्टमार्टम
दुर्घटना में मारे गये लोगों के शब का पोस्टमार्टम डाॅक्टर की कई बनाकर किया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. अजय नारायण प्रसाद ने कहा कि डा. राजीव रंजन, डा. विनोद कुमार, डा. शंकर चौधरी, डा. पशुपति मिश्रा, डा. एसएन झा, डा. शैलेंद्र कुमार झा, डा. वीके झा एवं वे स्वयं पोस्टमार्टम कराने में जुटे थे. उन्होनें बताया कि रात दो बजे तक सभी 23 लाशों का पोस्टमार्टम कर लिया गया. 22 शव की पहचान उनके परिजनों द्वारा कर लिया गया था. उन शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. एक शव की पहचान रात में नहीं हो पाई थी. इसलिए उस शव को सुरक्षित रख लिया गया था.
परिजनों को मिला चेक
सदर अस्पताल में आयी लाशों के पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजन को सौंप दिया गया. परिजनों को शव के साथ आपदा राहत कोष से प्रति शव चार लाख रुपया मुआवजा का चेक का भुगतान भी तत्काल अस्पताल में ही वरीय पदाधिकारियों की देख रेख में किया गया. राहत चेक देने के समय जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह, सदर एसडीओ शाहिद परवेज, वरीय उपसमाहर्ता नरेश झा, पंकज गुप्ता, एसडीपीओ सदर कुमार इंद्र प्रकाश सहित कई अधिकारी मौजूद थे.पोस्टमार्टम व मुआवजा मिलने के बाद प्रत्येक शव को उनके घर तक जिला प्रशासन ने एंबुलेंस के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचा दिया.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अजय नारायण ने बताया कि 6 एंबुलेंस शव को पहुंचाने का कार्य रात भर किये. 22 शवों को उनके परिजनों के साथ भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें