पूजा को लेकर किया गया वैकल्पिक इंतजाम
Advertisement
मालगोदाम रोड में लगेंगी बीएसआरटीसी की बसें
पूजा को लेकर किया गया वैकल्पिक इंतजाम शहर के सरकारी बस स्टैंड परिसर में लगा झूला 13 से 22 सितंबर तक रहेगा मेला मधुबनी : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस पकड़ने वाले यात्रियों व कर्मियों को अगले दस दिनों तक परेशानी होगी. बस स्टैंड में निगम की बसें नहीं मिलेगी. अब इन यात्रियों […]
शहर के सरकारी बस स्टैंड परिसर में लगा झूला
13 से 22 सितंबर तक रहेगा मेला
मधुबनी : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस पकड़ने वाले यात्रियों व कर्मियों को अगले दस दिनों तक परेशानी होगी. बस स्टैंड में निगम की बसें नहीं मिलेगी. अब इन यात्रियों को निगम की बस पकड़ने के लिए मालगोदाम रोड जाना होगा. टिकट पूर्व की तरह ही स्टैंड स्थित कार्यालय में लेना होगा और बस पकड़ने के लिये अन्यत्र जाना होगा इसमें यदि विलंब हुई तो बसें छूट भी सकती है. दरअसल सरकारी बस स्टैंड में इन दिनों इंद्रपूजा मेला
को लेकर झूला व अन्य दुकानें लगा दी गयी है. जिस कारण बस यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.
26 बसों का परिचालन
सरकारी बस स्टैंड से विभिन्न रूटों के लिये 26 बसों का परिचालन होता है. अमूमन हर दिन करीब 20 हजार रुपये की आमदनी डिपो को होती है. आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन करीब 1000 से लेकर 1300 यात्री तक निगम के बस से यात्रा करते हैं. ऐसे में बस स्टैंड में आगामी करीब पंद्रह दिनों तक यात्रियों को भारी परेशानी होगी.
10 दिनों रहेगा मेला
दस दिनों के इंद्र पूजनोत्सव मेला को लेकर खाली अधिकांश भागों में सर्कस व खेल तमाशे का तंबू लगने लगा है. मेले में घूमने वाले श्रद्धालु दर्शक तो किसी तरह कीचड़ में चलकर विभिन्न तरह के खेल तमाशे का आनंद लेंगे.
साथ ही जम कर खरीदारी भी करेंगे.
इस बार मालगोदाम रोड में लगेंगी निगम की बसें
हर साल मेला में स्टैंड से बाहर ही कहीं बस लगायी जाती है. जहां पर आकर यात्री बस पकड़ते हैं. इस साल मालगोदाम रोड में निगम की बसें लगेगी.
श्याम नंदन पांडेय, डिपो प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement