उपेक्षित खेल अभ्यास के लिए युवाओं को उपलब्ध नहीं है मैदान
Advertisement
स्टेडियम में अब नहीं होते खेल
उपेक्षित खेल अभ्यास के लिए युवाओं को उपलब्ध नहीं है मैदान मधुबनी : मुख्यालय के रहने वाले विनोद दत्ता क्रिकेट के बेहतर खिलाड़ी जाने जाते रहे है. जिला स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट के अलावे राज्य स्तरीय कई क्रिकेट प्रतियोगिता में भी ये अपने खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं. पर इन दिनों इनकी खेल […]
मधुबनी : मुख्यालय के रहने वाले विनोद दत्ता क्रिकेट के बेहतर खिलाड़ी जाने जाते रहे है. जिला स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट के अलावे राज्य स्तरीय कई क्रिकेट प्रतियोगिता में भी ये अपने खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं. पर इन दिनों इनकी खेल प्रतिभा कहीं दबी जा रही है. इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि इन्हें अभ्यास के लिये मुख्यालय में एक भी मैदान उपलब्ध नहीं है. यह किसी एक विनोद की बात नहीं, धीरज, राजेश, सुनील, सहित शहर के अधिकांश युवाओं की यही समस्या है.
साल 1986- 87 में जब मुख्यालय में स्टेडियम का निर्माण किया गया तो युवाओं के साथ साथ आम लोगों में भी खुशी हुई कि अब युवाओं को खेलने की उपयुक्त जगह मिल सकेगा और वे नियमित रूप से खेल का अभ्यास कर सकेंगे. पर यह उम्मीद साल दर साल कम होता गया. आलम यह है कि इन लोगों को अभ्यास के लिए मैदान ही नहीं है. स्टेडियम जर्जर हो चुका है. सालों भर पानी का जमाव. आवारा पशुओं के रहने का और चारा का यह सबसे उपयुक्त जगह बन गया है.
1986-87 में बना था स्टेडियम
जिले का पहला और तत्कालीन एक मात्र स्टेडियम का निर्माण मुख्यालय में साल 1986-87 में किया गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री विंदेश्वरी दूबे ने इसका उद्घाटन किया. एक दो साल तक इसमें कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. पर धीरे धीरे इसे प्रशासन ने दरकिनार करना शुरू कर दिया. आज यह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. स्टेडियम में अब आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है. यह पशुओं के रहने का स्थान बन गया है. कोई गेट तक सुरक्षित नहीं है. इस स्टेडियम में एक बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम भर होता है. जिसमें प्रभारी मंत्री सहित जिले के आला अधिकारी भी आते हैं.
जल्द होगी मरम्मत
डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने बताया है कि स्टेडियम के देख रेख के लिए केयर टेकर रखा गया है. इसके मरम्मत की दिशा में भी जल्द ही पहल होगी.
मुख्यालय स्थित स्टेडियम, इनसेट स्टेडियम में उगे पेड़-पौधे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement