मधुबनी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय घेवड़ही में मात्र दो कमरों में पांच कक्षाएं चलती हैं. इस विद्यालय में शिक्षा के स्तर में काफी गिरावट आयी है. इसका मुख्य कारण शिक्षकों की कमी एवं भवन का अभाव है. विद्यालय के दो ही कमरों में पांच वर्गों का संचालन होना है.
ग्रामीण चौथी प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, राज नारायण सिंह, टुन्नू सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, राजवंशी दूबे, अशोक कुमार, मनोज यादव आदि ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय, शिक्षकों की कमी का मार तो झेल हीं रहा है. साथ ही विद्यालय में भवन के अभाव में बच्चे बरामदे में बैठने के लिए मजबूर है. ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में दो शिक्षक है.प्रधानाध्यापक हरि यादव एवं सहायक शिक्षिका शोभा कुमारी पदस्थापित है. जिसमें हरि प्रसाद यादव बीएलओ का भी कार्य देखते है. एक शिक्षिका के भरोसे विद्यालय का संचालन होता है. विद्यालय का किचन शेड निर्माण भी अधूरा है.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त विद्यालय का शौचालय भी काफी बदतर स्थिति में है. जो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है. शौचालय बंद होने के कारण बच्चों को खुले में जाना पड़ता है. इस गंभीर समस्या पर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान जा रहा है और ना ही पदाधिकारियों का. ग्रामीणों की माने तो इस विद्यालय को भवन एवं शिक्षक दोनों अति आवश्यक है. प्रधानाध्यापक हरि प्रसाद यादव ने बताया कि पहले बच्चों की संख्या 225 थी. परंतु भवन एवं शिक्षक की कमी के कारण बच्चे दूसरे विद्यालयों में चले गये.
आज की तारीख में लगभग 150 बच्चे ही नामांकित है. विद्यालय भवन के लिए बार – बार लिखा जा चुका है. परंतु अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो सकी. जबकि विद्यालय से जाने वाले डायस फार्म में भी भवन के लिए लिखा जा रहा है. वही शिक्षकों के लिए भी लिखित रूप से वरीय पदाधिकारियों को भेजा गया है.
वाल्मीकिनगर. स्थानीय हवाई अड्डा चौक स्थित श्रीकृष्ण कोचिंग संस्थान द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें क्षेत्र के कुल आठ विद्यालयों से लगभग 300 छात्र-छात्राओं का बेहतर परिणाम के आधार पर चयन किया गया.
उन्हें अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक मोहन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया. मौके पर उमेश व मोहन श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया कि कठिन परिश्रम से दुनियां में सफलता मिलती है.
सफलता किसी को आज तक उपहार में नहीं मिली. उसे मेहनत, लगन व दृढ़ इच्छा शक्ति से ही हासिल किया जा सकता है. जीवन में अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़े. बिना लक्ष्य इनसान सफल नहीं हो सकता.
आप शिक्षा के द्वारा हीं खुद का व समाज एवं राष्ट्र के विकास में सहायक हो सकते है. इस अवसर पर शिक्षक दशरथ कुमार, बृजमोहन पटवारी तथा सहयोगियों में विजय कुमार झा, सत्येंद्र कुमार, अंकित कुमार, सफल छात्रों में मनीषा, अंबिका, टुन्ना, अनीता, आशा आदि उपस्थित थे.
एसबीआइ ने छात्रों को किया प्रोत्साहित : स्टेट बैंक शाखा द्वारा सेंट जेवियर्स विद्यालय में शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार के दिशा – निर्देश पर चित्रकला व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शाखा प्रबंधक श्री कुमार तथा प्रधानाचार्य अमरनाथ सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. शिक्षक अंकित कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता से जीवन में आगे बढ़ने की प्ररेणा पैदा होती है.
शाखा प्रबंधक द्वारा सफल छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर बैंक कर्मी संदीप कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, रमण कुमार, महाराज राम , शिक्षकों में आकाश, फरान खान, देवानंद , रेखा, नीतू, ऋतु, रिचा व रक्षा, मोना के अलावे छात्रों में रोहित, जिशान, डिंपल, निशांत, नमन श्रीवास्तव, आदित्य, शोएब, खुशी, शैलेश व अविनाश कुमार मौजूद रहें.