अपने-अपने पंचायत के िवकास में भागीदारी सुनिश्चित करें प्रतिनिधि
Advertisement
पंचायत प्रतिनिधियों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ
अपने-अपने पंचायत के िवकास में भागीदारी सुनिश्चित करें प्रतिनिधि लखनौर : प्रखंड के धरावती उच्च विद्यालय लखनौर में नवनिर्वाचित मुखिया,वार्ड सदस्यों का दूसरे चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी है . दूसरे चरण के प्रशिक्षण में लखनौर पश्चिमी, लखनौर पूर्वी, लौफा,बेलौंचा एवं दीप पूर्वी के मुखिया एवं वार्ड सदस्य सम्मिलित हुए़ बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी […]
लखनौर : प्रखंड के धरावती उच्च विद्यालय लखनौर में नवनिर्वाचित मुखिया,वार्ड सदस्यों का दूसरे चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी है .
दूसरे चरण के प्रशिक्षण में लखनौर पश्चिमी, लखनौर पूर्वी, लौफा,बेलौंचा एवं दीप पूर्वी के मुखिया एवं वार्ड सदस्य सम्मिलित हुए़ बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा प्रशिक्षण पानेवाले जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि निष्ठापूर्वक अपने अपने पंचायत के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया़ 22 अगस्त से 24 अगस्त तक दूसरे चरण में चलने वाली प्रशिक्षण को दो ग्रुप में लखनौर पश्चिमी,लखनौर पूर्वी,लौफा, बेलौंचा एवं दीप पूर्वी पंचायत को शामिल किया गया है़
प्रशिक्षक के रुप में जितेंद्र कुमार सिंह,ज्योति कुमार ठाकुर एवं विनोद कुमार साह एवं श्रवण कुमार चौधरी शामिल थे़
बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 100 रुपये की दर से प्रत्येक प्रतिनिधि को भत्ता दिया जायेगा . प्रशिक्षण पानेवालों में मुखिया नजमूल होदा, बबीता देवी, रामलोचन महतो, धनुषधारी कुमार, उपमुखिया रामकृष्ण महतो, रामकुमार रमण, रामसुदीन महतो,राम प्रसाद यादव,रीता देवी,अभिलाषा देवी सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement