Advertisement
नहीं मिले कागजात, बैरंग लौटी टीम
मधुबनी : बिहार स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ आनंद किशोर की ओर से गठित जांच टीम को मौलाना मजहरुल हक बालिका उच्च विद्यालय लौकही से गुरुवार को संबद्धता जांच से संबंधित कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया जा सका. बता दें कि पूर्व चेयरमैन डॉ लालकेश्वर प्रसाद के कार्यकाल में इस विद्यालय को बिना किसी अर्हता […]
मधुबनी : बिहार स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ आनंद किशोर की ओर से गठित जांच टीम को मौलाना मजहरुल हक बालिका उच्च विद्यालय लौकही से गुरुवार को संबद्धता जांच से संबंधित कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया जा सका. बता दें कि पूर्व चेयरमैन डॉ लालकेश्वर प्रसाद के कार्यकाल में इस विद्यालय को बिना किसी अर्हता के संबद्धता दी गयी थी.
बुधवार को बोर्ड की ओर से गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष डीडीसी हाकिम प्रसाद के नेतृत्व में टीम जिले के लौकही स्थित विद्यालय के अभिलेखों की जांच करने गयी थी. लेकिन, जब तक जांच टीम स्कूल में मौजूद रही, तब तक विद्यालय प्रबंधन जांच से संबंधित एक भी बिंदु का कागजात अधिकारियों को मुहैया नहीं करा सका.
बाद में जिले के राजनगर प्रखंड लॉ एंड ऑर्डर की समस्या खड़ा होने के बाद टीम में शामिल अधिकारी लौट गये. लेकिन, स्कूल प्रबंधन को बिंदुवार शुक्रवार को जिला मुख्यालय में संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, खबर लिखे जाने तक कोई अभिलेख टीम को नहीं उपलब्ध कराया गया है. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर भूमि व भवन भी स्कूल के पास उपलब्ध नहीं है.
जबकि, उसी परिसर में एक मदरसा व एक मध्य विद्यालय भी संचालित किया जा रहा है. हालांकि, जांच पूरी होने तक टीम में शामिल कोई भी अधिकारी इससे संबंधित बिंदु पर मुंह नहीं खोलना चाहता. लेकिन, संबद्धता पर सवाल खड़ा हो रहा है. जिले के 42 हाइस्कूल, इंटर व डिग्री कॉलेज की जांच इस टीम को करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement