सरकार कर रही अिधकार छीनने की कोशिश
Advertisement
भाकपा माले की बैठक आयोजित
सरकार कर रही अिधकार छीनने की कोशिश मधुबनी : पेंशनर्स एशोसिएशन जिला शाखा के तत्वाधान में पेंशनर्स की स्थिति और सामाजिक दायित्व के निर्वहन में पेंशनर्स की भूमिका विषय पर सम्मेलन बुधवार को कर्मचारी संघ भवन में हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता नमोनाथ झा ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन करते राज्याध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने पेंशनर्स की […]
मधुबनी : पेंशनर्स एशोसिएशन जिला शाखा के तत्वाधान में पेंशनर्स की स्थिति और सामाजिक दायित्व के निर्वहन में पेंशनर्स की भूमिका विषय पर सम्मेलन बुधवार को कर्मचारी संघ भवन में हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता नमोनाथ झा ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन करते राज्याध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने पेंशनर्स की स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पेंशन किसी सरकार की अनुकंपा नहीं है. यह हमारा मौलिक अधिकार है और हमारे लिए सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा है. उन्होंने इसे छीनने का अधिकार किसी सरकार को नहीं दे सकते है.
उन्होनें कहा कि समाज में छायी विषमता समाज को पंगु बना दिया है. सप्तम वेतन आयोग की अनुशंसा की प्रतिगामी घोषित करते हुए श्री चौधरी ने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने आगामी 2 सितंबर को केंद्रीय ट्रेड यूनियन और सेवा संघो के संयुक्त मंच के आह्वान पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. सम्मेलन में दयानंद झा, विजय कुमार यादव, राम स्वार्थ सिंह, परमेश्वर प्रसाद महतो, जय कुमार मेहता, राजेंद्र लाल ठाकुर, मोतीउर रहमान, मो. इदरीश समेत कई सदस्य मौजूद थे.
पेंशनर्स की भूिमका पर सम्मेलन
ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला
पुलिस ने 150 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
कलुआही. थाना क्षेत्र के कलुआही-खजौली मुख्य सड़क में भलनी चौक पर मंगलवार को सड़क हादसे में एक बालक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कलुआही पुलिस पर जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं पुलिस की जीप को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में करीब सौ डेढ़ सौ ग्रामीणों के विरूद्ध कलुआही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसआई केशव ओझा ने बताया कि करीब चार घंटे तक ग्रामीणों ने जबरन बंधक बना कर रखा. पुलिस बल के साथ भी दुर्व्यवहार किया. मंगलवार को करीब ढाई बजे दिन में कलुआही से करमौली की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक अज्ञात बेलोरो ने भलनी गांव के वार्ड नंबर 2 के निवासी सलीम के पुत्र अब्दुल (7) को ठोकर मार दी.
जिससे घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गयी. बेलोरो के साइलेंसर से धुआं निकलने के कारण उसका नंबर नहीं दिखाई दिया. ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल से फुलचनियां चौक तक उसका पीछा किया. गाड़ी पर पत्थर भी मारा पर बेलोरो का चालक गाड़ी को लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी गये थानाध्यक्ष आशुतोष झा ने एसआई केशव ओझा को पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर भेजा. राजनगर एवं खजौली थाना को तत्काल सूचना देते हुए
गाड़ी को पकड़ने के लिए थाना में मौजूद पदाधिकारी को कहा. भलनी गांव में आक्रोशित ग्रामीण पुलिस की जीप पर पत्थर बाजी करते हुए एसआई और पुलिस बल पर हमला कर दिया. इधर घटना की खबर मिलते ही डीसीएलआर अविनाश कुमार मधुबनी, बीडीओ अरूण कुमार निराला, अंचल अधिकारी दीनानाथ कुमार,
खजौली के इंस्पेक्टर, खजौली एवं राजनगर पुलिस, खजौली सीओ भी घटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष आशुतोष झा भी भलनी गांव पहुंचे. बीडीओ ने रात में ही बालक के परिजन को 20 हजार रुपया पारिवारिक लाभ एवं तीन हजार कबीर अंत्येष्टी योजना का दिया. छह घंटा से अधिक समय तक सड़क पर यातायात बाधित रहने के बाद जाम हटाया गया. पुलिस बालक के शव को रात में ही मधुबनी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. समाचार संकलन के लिए पहुंचे एक पत्रकार से हाथापाई की गयी एवं उसके मोबाइल को तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement