13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में छाया बाढ़ राहत का मुद्दा

सात पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की उठी मांग मधेपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टी पी सी भवन में बुधवार को पंचायत समिति की पहली बैठक प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत अधिकारियों एवं सदस्यों के बीच परिचय के साथ हुआ. इस बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में […]

सात पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की उठी मांग

मधेपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टी पी सी भवन में बुधवार को पंचायत समिति की पहली बैठक प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत अधिकारियों एवं सदस्यों के बीच परिचय के साथ हुआ. इस बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं नाव के अलावे जनवितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी, मिड डे मील योजना में अनियमितता सड़क ,बिजली, राशन कार्ड आदि का मुद्दा छाया रहा. मुखिया दिवाकर प्रसाद यादव एवं सुभाष झा ने अनुपस्थित अधिकारियों की ओर सदस्य का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कारवाई किये जाने की मांग की.
दिवाकर यादव ने बाढ़ प्रभावित कोसी तटबंध के बीच के सात पंचायतों को पूर्ण तथा अन्य 5 पंचायतों को आंशिक बाढ़ प्रभावित पंचायत घोषित करने का मुद्दा उठाया. उपप्रमुख रामबाबू यादव ने बाढ़ प्रभावित महासिंह हसौली पंचायत में राहत व नाव के अलावे अस्पताल में सर्पदंश की दवा उपलब्ध कराने की मांग की. सदस्य फरहत यासमिन अंजू देवी नागेश्वर प्रसाद सल्हैता सहित कई सदस्यों ने कोसी दियारा बाढ प्रभावित पंचायतों में राहत व नाव उपलब्ध कराये जाने की मांग की. अंजू देवी ने द्वालख पंचायत के विद्यालयों में मिड डे मील एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बरती जा रही अनियमितता का मुद्दा उठाया. सदस्य मजू देवी ने बाजार के कुम्हार टोला में पक्की सड़क व बिजली का खंभा लगवाये जाने की मांग की.
बाढ़ पीिड़तों की परेशानी से कराया अवगत
सदस्य दुखनी देवी ने बांकी गांव के बनबलिया नदी व नबकी पोखरा घाट पर जनहित में नाव उपलब्ध कराने की मांग की. मुखिया नागेश्वर प्रसाद सल्हैता ने डारह पंचायत मे उपस्वास्थ्य केन्द्र बनाये जाने की मांग की. इसके अलावे बसीपटृी गांव के गाईड बांध के विस्तारीकरण किये जाने का मुद्दा उठाया. मुखिया कौशल्या देवी ने करहाडा पंचायत में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत व आवागमन की सुविधा बहाल करवाये जाने की मांग की. मुखिया सुशीला देवी ने रहुआ संग्राम के पंचायत सचिव के पंचायत क्षेत्र में नही रहने के अलावे राशन कार्ड व पेंशन वितरण का मुद्दा उठाया.
इसके अलावे कई अन्य सदस्यों के द्वारा विभिन्न्न गांवों में सड़क ,बिजली की समस्या का मुद्दा उठाया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि समय समय पर अपने क्षेत्र के विद्यालयों आंगनबाडी केन्द्रों एवं जनवितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानों की जांच कर प्रतिवेदित करें ताकि उनपर कारवाई की जा सके. बैठक में उपप्रमुख रामबाबू यादव, सीओ अशोक कुमार सिन्हा,बीइओ शिव शंकर चौधरी, सीडीपीओ बबीता कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ डी चौधरी, थानाध्यक्ष रामाशीष कामती, ग्रामीण बैंक मधेपुर के शाखा प्रबंधक दिगंबर लाल दास. मुखिया सुभाष झा, दिवाकर प्रसाद यादव, अंजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर महतो, नीरज कुमार, सीता देवी, नागेश्वर प्रसाद सल्हैता, फरहत यासमीन, सबीला खातून विजय कुमार यादव, मो. आरीफ, नरेंद्र कुमार झा, दुर्गा देवी, संजय कुमार यादव, मंजू देवी,तेतर कुजडा सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
मिड डे मील व जविप्र की परेशानी पर हुई चर्चा
नहीं मिल रहा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ
मुखिया दुर्गा देवी ने मधेपुर पूर्वी पंचायत में अधिकांश गरीबों को खाद्य सुरक्षा योजना एवं केराेसिन नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए गरीबों का अनाज खुले बाजार में बेचने की बात कही. मुखिया मो. आरीफ ने बांकी पंचायत में जनवितरण प्रणाली एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनियमितता बरते जाने का मुद्दा उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें