29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिहापुर फीडर बंद

बिजली. आपूिर्त दो िदनोें से ठप जर्जर तार को ले ग्रामीणों ने जताया विरोध राजनगर : प्रखंड क्षेत्र स्थित फीडर दो दिनों से बंद है. जिस कारण क्षेत्र मे दो दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. दरअसल परिहारपुर फीडर में विगत दिनों 11 हजार का तार टूट गया. जिसे पुराने जर्जर […]

बिजली. आपूिर्त दो िदनोें से ठप

जर्जर तार को ले ग्रामीणों ने जताया विरोध
राजनगर : प्रखंड क्षेत्र स्थित फीडर दो दिनों से बंद है. जिस कारण क्षेत्र मे दो दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. दरअसल परिहारपुर फीडर में विगत दिनों 11 हजार का तार टूट गया. जिसे पुराने जर्जर तार को जोड़कर ही ठीक किये जाने लगा. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया. लोगों का कहना था कि जब तक नये तार की व्यवस्था नहीं होगी, पुराने तार से बिजली की आपूर्ति किसी भी सूरत में बहाल नहीं होने दी जायेगी. इससे क्षेत्र में काफी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.
संसाधनों का अभाव
मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत घर घर बिजली उपलब्ध कराने के लिये विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है. वहीं जमीनी सच्चाई है कि उपलब्ध संसाधनों में विभाग को वर्तमान में उपभोक्ताओं को बिजली पहुंचाने में एड़ी चोटी का दम लगाना पड़ रहा है. बात राजनगर स्थित पावर सब स्टेशन की है. जहां श्यामसिधप, सुगौना, रामपटी, राजनगर, व परिहारपुर सहित पांच फीडरों से प्रखंड में बिजली की अापूर्ति की जा रही. पर जर्जर तार और पोल के कारण उपभोक्ताओं तक उपलब्ध बिजली पहुंचाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
इन समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों और सब स्टेशन पर कार्यरत कर्मियों की बीच झड़प होना आम बात हो गया है. सब स्टेशन पर कार्यरत कर्मी बताते हैं कि हर दिन फोन पर गाली गलौज, मारने की धमकी देते है. भय में रहकर यहां काम करना पड़ता है.
तार है बड़ी समस्या
पांच फीडरों में बंटा राजनगर प्रखंड में तार की जर्जरता के चलते कई बार घटना हो चुकी है. कुछ दिन पूर्व ही कसियौना में 11 केवीए के तार टूटकर गिरने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुका है. बावजूद विभाग तार को बदलने के बजाय पुराने तार को जोड़कर बिजली बहाल करना चाहता है. जिसका स्थानीय लोगों द्वारा लगातार विरोध भी होता रहा है. उनका कहना है कि जब तक पुराने तार को नहीं बदला जाता तब तक बिजली आपूर्ति नहीं होने देगें.
हालांकि जेई कैलाश प्रसाद ने इसकी सूचना स्थानीय थाना सहित वरीय पदाधिकारी को दिये जाने की बात बता रहे हैं. बावजूद पिछले दो दिनों से सभी फीडर पूर्णतः ठप है. एसबीओ को फोन पर मिल रही मारपीट की धमकी के मद्देनजर थाना ने एक चौकीदार को वहां लगा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें