पीड़िता ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
घर में घुस महिला से 2.40 लाख की लूट
पीड़िता ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र की 75 वर्षीय रेखा देवी ने अपने ही पट्टीदारों द्वारा घर में घूस कर मारपीट कर दो लाख के कीमती सामान व जेवरात सहित 40 हजार नकद राशि लूटने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले से […]
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र की 75 वर्षीय रेखा देवी ने अपने ही पट्टीदारों द्वारा घर में घूस कर मारपीट कर दो लाख के कीमती सामान व जेवरात सहित 40 हजार नकद राशि लूटने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले से संबंधित आवेदन में शहर के वार्ड नंबर 19 के अयाची नगर निवासी मसोमात रेखा देवी ने आरोप लगाया है कि उन्हें पुत्र नहीं रहने के कारण वे अपनी जायदाद व मकान अपने दोनों बेटी व दामाद के नाम कर दिया है.
इसी बात को लेकर 19 जुलाई को दिन में कृष्णानंद कुमार, ब्रहमानंद राम दोनों हाथ में देशी कट्टा लिए हुए एवं विद्यानंद राम, रामानंद राम मिश्री दास एवं उसका पुत्र प्रेम कुमार दास ने पीड़िता के घर में घुसकर बूढ़ी रेखा देवी व उसके दोनों बेटी के साथ मारपीट कर अश्लील हरकत किया.
आरोपितों ने मारपीट के साथ अश्लील हरकत की
दोनों बेटियों द्वारा हल्ला मचाने पर आरोपितों द्वारा तीनों पीड़िता को उसके घर में ही बंद कर ताला मार दिया. पीड़िता द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि पुलिस को सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस ने ही उन्हें बंद घर का ताला खुलवा कर बाहर निकाला व जान रक्षा की . इस संबंध में नगर थाना में विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. नगर थाना निरीक्षक सह अध्यक्ष युगेश चंद्रा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement