मधुबनी : सदर अस्पताल के प्रसव ओपीडी के समीप एएनएम व दाई द्वारा एक महिला के साथ किये गये दुर्व्यवहार के मामले को लेकर महिलाओं ने बवाल काटा. बताया जा रहा है कि प्रसव ओपीडी में तैनात दाई गंगा देवी द्वारा लक्ष्मीसागर भौआड़ा मुसहरी टोला निवासी प्रमिला देवी के साथ धक्का मुक्की व हाथापाई की गयी.
जिसमें उसके साथ एएनएम गायत्री देवी ने भी दिया. जिसके बाद मामला उग्र हो गया. मुसहरी टोला की दर्जनों महिलाओं ने प्रसव कक्ष के समीप हंगामा किया और दाई व नर्स को खोजने लगी.