13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री सुविधाओं की अनदेखी, धरना-प्रदर्शन जारी

मधुबनीः इस पिछड़े इलाके में रेल रूट आवागमन एवं मालवाहक के रूप में सशक्त माध्यम है. बावजूद इसकी उपेक्षा हो रही है. इसको लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है. विभाग के लिए अच्छी खासी आमदनी का जरिया बने इस रेलखंड की उपेक्षा का मुद्दा इस लोकसभा चुनाव में अहम होगा. दरभंगा-जयनगर रेलखंड में […]

मधुबनीः इस पिछड़े इलाके में रेल रूट आवागमन एवं मालवाहक के रूप में सशक्त माध्यम है. बावजूद इसकी उपेक्षा हो रही है. इसको लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है. विभाग के लिए अच्छी खासी आमदनी का जरिया बने इस रेलखंड की उपेक्षा का मुद्दा इस लोकसभा चुनाव में अहम होगा.

दरभंगा-जयनगर रेलखंड में गाड़ियों के विस्तार नहीं किये जाने, स्टेशनों पर यात्री सुविधा की अनदेखी करने एवं सुरक्षा की लचर हालत गंभीर समस्या बनती रही है. सकरी निर्मली एवं झंझारपुर लौकहा रेलखंड के आमान परिवर्तन की धीमी गति से परेशानी बढ़ती रही है.

विरोध कार्यक्रम जारी

विभाग की इस लापरवाही को लेकर जयनगर में नागरिक अधिकार मंच द्वारा हर सोमवार को धरना दिया जा रहा है. वहीं राजनगर में समाजसेवियों के द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है. 25 सूत्री इनकी मांगों में प्रकाश व पेयजल की सुविधा सुपर फास्ट व मेल एक्सप्रेस के ठहराव, आरक्षण काउंटर को अपडेट करना आदि शामिल है. पुरूषोत्तम खंडेलवाल, मो. जहीर, आजाद गुप्ता, मोना सर्राफ, मृत्युंजय कुमार कुंदन, आनंद डोकानियां, प्रभाकर सिंह, छोटे लाल साह, विमल सहनी, श्याम नारायण सिंह, अनिल दास, परमानंद राय, रघुवीर गुप्ता, प्रमोद मंडल, मौसम गुप्ता, राजेंद्र ठाकुर, प्रदीप नायक आदि इन मांगों को लेकर लगातार संघर्ष चला रखे हैं. इस रेलखंड के मधुबनी, राजनगर, जयनगर, झंझारपुर व घोघरडीहा स्टेशन पर आरक्षण टिकट काउंटर बिचौलिये की गिरफ्त में है. तत्काल आरक्षण तो बगैर बिचौलिये के पाना असंभव ही है. मधुबनी स्टेशन जिला मुख्यालय में है. जहां ट्रैवल एजेंसी के गुर्गे की ही चलती है. 100 से 200 रुपये खर्च कर इन एजेंसियों द्वारा हर दिन रात में ही महिला व पुरुष को लाइन में लगा दिया जाता है. आवाज उठाने वाले यात्रियों की पिटाई कर दी जाती है. इनके द्वारा टिकट दाम से ढ़ाई गुणो से अधिक कीमत में दी जाती है. यह धंधा स्टेशन प्रशासन की मिलीभगत के बगैर असंभव है. क्योंकि हर दिन वहीं महिला व पुरुष को लाइन में लगाया जाता है. बेटिकट यात्री से जुर्माना वसूलने में तेजी दिखा रहा रेल प्रशासन टिकट के इन बिचौलिये पर छापेमारी की महज खाना पूरी कर ली जाती रही है.

विस्तार व नियमित करने की मांग

बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पवन एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी दरभंगा एक्सप्रेस, पूर्ण दरभंगा ज्ञान गंगा एक्सप्रेस सिकंदराबाद एक्सप्रेस के विस्तार की मांग की जा रही है. गरीब रथ, जयनगर रांची, सहरसा एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस आदि नियमित करने की मांग शामिल है. पूर्व सांसद प्रतिनिधि विष्णु देव भंडारी ने रेल मंत्री को ज्ञापन भेज कर सकरी निर्मली एवं झंझारपुर लौकहा रेलखंड के आमान परिवर्तन को शीघ्र पूरा कराये जाने की मांग की है. रेल सेतु का काम पूरा होने के बावजूद कार्यो की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की गयी है. पीआरओ एमए हुमायूं ने बताया कि जनमांगों को लेकर कार्रवाई की जा रही है. मांग पत्र विभाग के उच्चधिकारी को भेज दिया गया है. वहीं विभिन्न समस्याओं के समाधान के समाधान के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें