मधुबनीः नगर थाना अंतर्गत महादेव मंदिर के पीछे अपर लोक अभियोजक के बंद पड़े घर में बीती रात चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ कर चोरी की. गृह स्वामी एसआइ खान ने बताया कि वे 13 जनवरी को दिल्ली गये थे. बुधवार को ही वह गरीब रथ ट्रेन से वापस आये हैं. घर पर आने के पश्चात उन्हें घर में हुई चोरी की जानकारी हुई. उन्होंने बताया कि चोर द्वारा पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में तीन घरों का ताला तोड़कर गहने व कैमरा की चोरी की.
उन्होंने बताया कि एक आदमी घर की रखवाली के लिए था जो बीती रात अपने काम से कहीं बाहर गया हुआ था. इसी का लाभ उठाकर चोरों ने घर में चोरी की. उन्होंने बताया कि लगभग 50 हजार रूपये मूल्य के गहने व 55 हजार का कैमरा की चोरी हुई है. नगर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.