मधुबनी : केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एमएसडीपी योजना के तहत अल्प संख्यक बाहुल्य क्षेत्र के विकास के लिए तीन प्रखंडों बिस्फी, रहिका, कलुआही व मधुबनी नगर परिषद क्षेत्र का चयन किया गया है. इसके योजना के तहत आधारभूत संरचना, पेयजल, उपस्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी, हाइस्कूल व अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण होना है.
जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी रश्मि झा बताती है कि योजना के लिए चयनित रहिका व कलुआही प्रखंड में हाई स्कूल का निर्माण व रहिका में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. वहीं नगर परिषद क्षेत्र के सूड़ी स्कूल में छात्रावास व बिस्फी में 75 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण होना है.