29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 करोड़ से बनेगा आवासीय भवन

आवास. ए ग्रेड आवास में रहेंगे बीडीओ व सीओ निर्माण को मिली प्रशासनिक स्वीकृति जल्द ही निकाला जायेगा टेंडर अंधराठाढ़ी, फुलपरास, मधेपुर व लदनियां में पहले चरण में निर्माण कराने की हो रही पहल प्रखंड परिसर में ही बनेगा क्वार्टर मधुबनी : जिले के प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों व अधिकारियों को अब आवास के […]

आवास. ए ग्रेड आवास में रहेंगे बीडीओ व सीओ

निर्माण को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
जल्द ही निकाला जायेगा टेंडर
अंधराठाढ़ी, फुलपरास, मधेपुर व लदनियां में पहले चरण में निर्माण कराने की हो रही पहल
प्रखंड परिसर में ही बनेगा क्वार्टर
मधुबनी : जिले के प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों व अधिकारियों को अब आवास के लिये अपने कार्यक्षेत्र से बाहर नहीं जाना होगा और ना ही इन्हें भाड़े पर आवास लेना होगा. अब कार्यालय परिसर या उसके आस पास ही इन्हें रहने को आवास मिल जायेगा. इस दिशा में पहल शुरू हो गयी है. वर्तमान मे चार प्रखंडों में प्रखंड कार्यालय, बीडीओ के लिये आवास, प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के रहने के लिये आवास बनाये जाने की पहल शुरू की जायेगी. निर्माण के लिये भवन निर्माण विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गयी है.
चार ग्रेड में बनेगा क्वार्टर
भवन निर्माण विभाग द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार बीडीओ और सीओ ए ग्रेड क्वार्टर में रहेंगे. विभाग चार ग्रेड का क्वार्टर बना रहा है. इसमें ए ग्रेड में बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारी, बी ग्रेड क्वार्टर में चतुर्थ वर्गीय कर्मी, सी ग्रेड में लीपिक व डी ग्रेड क्वार्टर में सुपरवाइजर रैंक के कर्मी व अधिकारी रहेंगे.
48 करोड़ 60 लाख होगा खर्च
चार प्रखंडों में कार्यालय व क्वार्टर बनाये जाने में 48 करोड 60 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके तहत प्रत्येक प्रखंड में 12 करोड़ 15 लाख रुपये खर्च होगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. एक माह के अंदर ही निर्माण के लिये टेंडर निकाला जायेगा.
जर्जर बना प्रखंड कार्यालय
जानकारी के अनुसार जिले का अधिकांश प्रखंड कार्यालय जर्जर हो चुका है. सालों से इसकी मरम्मत भी नहीं करायी जा रही है. यदि कार्यालय है भी तो अधिकारियों के रहने के लिये आवास नहीं है, कर्मियों की बात तो दूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें