मधुबनी : जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने सभी सरकारी कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया है. संभावित बाढ़ सुखाड़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों से हमेशा अलर्ट रहने एवं सभी प्रकार के पूर्व तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने सभी नियंत्री पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सामान्य परिस्थिति में अपने अधीनस्थ पदाधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं करें. अति विशेष एवं अपरिहार्य परिस्थिति में नियंत्री पदाधिकारी की अनुशंसा पर डीएम स्वयं अवकाश के आवेदन की स्वीकृति देगें. इस आशय का पत्र डीएम ने उपविकास आयुक्त, सभी अपर समाहर्ता, सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ को दिया है.