अब तक चार सदस्यों ने दी है अपनी दावेदारी
Advertisement
जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को ले गतिविधि तेज
अब तक चार सदस्यों ने दी है अपनी दावेदारी जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव 30 जून को मधुबनी : आगामी 30 जून को होने वाले जिला परिषद सदस्य के शपथ ग्रहण व अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है. चुनाव को लेकर डीआरडीए समेत स्टेशन चौक से कोतवाली चौक तक […]
जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव 30 जून को
मधुबनी : आगामी 30 जून को होने वाले जिला परिषद सदस्य के शपथ ग्रहण व अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है. चुनाव को लेकर डीआरडीए समेत स्टेशन चौक से कोतवाली चौक तक दंडाधिकारी समेत पुलिस वालों की तैनाती का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया है. इसके तहत डीआरडीए के उत्तरी मुख्य प्रवेश द्वार पर 4 दंडाधिकारी समेत एक दर्जन पुलिस वालों की नियुक्ति की गयी है. वहीं दक्षिणी प्रवेश द्वार, डीआरडीए मुख्य प्रवेश द्वार, डीआरडीए प्रथम तल, डीआरडीए सभा कक्ष के बाहर,
डीआरडीएम भवन के उपरी छत, अनुमंडल कार्यालय, समाहरणालय की दक्षिणी गेट, उत्तरी गेट, वाटसन उच्च विद्यालय के दक्षिणी गेट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगें. वहीं थाना चौक से स्टेशन चौक तक तथा अनुमंडल कार्यालय से कोतवाली चौक तक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल द्वारा गस्ती किया जायेगा.
महागठबंधन के जिप उपाध्यक्ष प्रत्याशी मो. मेराज आलम: जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए जिला से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र संख्या 38 खुटौना के मो. मेराज आलम बनाये गये हें.
उक्त बातें परिसदन में पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने कहा. श्री मंडल ने कहा कि जिला अध्यक्ष पद के लिए मंत्री कपिलदेव कामत की पुत्र बधु मीना कुमारी प्रत्याशी बनाई गयी हें.
यह निर्णय महागठबंधन में शामिल सभी दलों के सहमति से बना है. पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने कहा कि जदयू कोटे से अध्यक्ष पद पर मेरी पुत्रवधु मीना कुमारी व राजद कोटे से राजद अध्यक्ष राम बहादुर यादव के प्रस्ताव पर मो. मेराज आलम को जिप उपाध्यक्ष के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी बनाये गये हैं.
दोनों ही प्रत्याशी की जीत तय है. प्रेस वार्ता में जदयू जिला अध्यक्ष अब्दुल कैयूम राजद जिला अध्यक्ष राम बहादुर यादव, नीरज झा, वासुदेव कुशवाहा, कमलरूल होदा तमन्ना, देव नारायण यादव, जिप सदस्य मेहराज, अंजार अहमद, जहीर परसौनवी सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement