29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गला रेतकर हत्या

वारदात. पानी भरे गड्ढे से पुलिस ने बरामद की लाश खजौली : थाना क्षेत्र के स्थानीय सुक्की व कोरहिया गांव के बीच स्थित गाईड बांध के पूरब एक पानी भरे गड्डे से पुलिस ने शनिवार को युवक की लाश बरामद की. मृत युवक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के डोरबार पंचायत की कुआढ़ गांव निवासी […]

वारदात. पानी भरे गड्ढे से पुलिस ने बरामद की लाश

खजौली : थाना क्षेत्र के स्थानीय सुक्की व कोरहिया गांव के बीच स्थित गाईड बांध के पूरब एक पानी भरे गड्डे से पुलिस ने शनिवार को युवक की लाश बरामद की. मृत युवक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के डोरबार पंचायत की कुआढ़ गांव निवासी कामेश्वर दास के पुत्र मनीष कुमार (20) के रूप में की गई है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. घटना को लेकर मृतक के पिता के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
प्रभारी थानाध्यक्ष लाल बाबू पासवान ने बताया कि घटना स्थल व लाश के अवलोकन से पूरी तरह हत्या का मामला प्रतीत होता है. वैसे पुलिस हर एक बिंदु पर गहन तफ्तीश कर रही है. बताया कि मृतक की जेब से मोबाइल, आधार कार्ड व अन्य कागजात बरामद किया गया. इससे उसकी पहचान हो पाई. उन्होंने बताया कि संभवतः रात में ही उनकी हत्या कर लाश को बांध के नीचे स्थित पानी भरे गड्ढे में फेक दिया गया. परिजनों के अनुसार मनीष तीन भाईयों में सबसे छोटा था. करीब चार माह पूर्व उनकी शादी हुई थी. वह जयनगर स्थित एक दवा दुकान में काम करता था. वह प्रतिदिन अपने घर से जयनगर जाया करता था और देर शाम घर लौट जाता था. शुक्रवार की रात वह अपने घर नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला. शनिवार को पुलिस द्वारा उनकी हत्या की सूचना परिजनों को दी गई.
मारपीट में तीन लोग जख्मी
मधेपुर. भेजा थाना क्षेत्र के भेजा गांव में मिटृी को लेकर हुई आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी सरोज कुमार मंडल, संतोष मंडल एवं रंजित कुमार मंडल का इलाज पीएचसी में किया गया. घटना के बाबत दोनों पक्षों की ओर से दर्ज करायी प्राथमिकी में कुल नौ लोगों को नामजद किया गया है.
थानाध्यक्ष रंग बहादुर सिंह ने बताया कि आगे की कारवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें