11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

लदनियां : प्रखंड के परसाही गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ को लेकर महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. शनिवार को निकली कलश यात्रा में लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया. बेलाही स्थित शिव मंदिर के संरक्षक डा. राजेंद्र सिंह को यज्ञाचार्य बनाया गया है. महिलाओं ने त्रिशुला नदी में जल भरने के बाद कलश की […]

लदनियां : प्रखंड के परसाही गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ को लेकर महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. शनिवार को निकली कलश यात्रा में लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया.

बेलाही स्थित शिव मंदिर के संरक्षक डा. राजेंद्र सिंह को यज्ञाचार्य बनाया गया है. महिलाओं ने त्रिशुला नदी में जल भरने के बाद कलश की स्थापना यज्ञ स्थल पर की. जहां कमेटी द्वारा महिलाओं का भव्य स्वागत किया गया. कलश यात्रियों के लिए खीर भोजन की उतम व्यवस्था की गयी थी. भगवती स्वरूपा इन कन्याओं का कई लोगों ने पांव पखारा.

यज्ञाचार्य डा. श्री सिंह ने कथा प्रवचन के क्रम में कहा कि भागवत कथा श्रवण से मनुष्य के अंदर वैराग्य की उत्पति होती है. वैराग्य के कारण ही मनुष्य के लिए मुक्ति संभव हो पाती है. सात दिवसीय इस महायज्ञ के आयोजक सह यज्ञकर्ता डा. अजय कुमार सिंह हैं. इसके आयोजन में ग्रामीणों का भी सहयोग दिखा. मौके पर सिद्धिनाथ सिंह, चंद्रशेखर, विश्वनाथ सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें