समस्या. शुक्रवार को शहर में िफर लगा भीषण जाम
Advertisement
दो जवानों के सहारे ट्रैफिक
समस्या. शुक्रवार को शहर में िफर लगा भीषण जाम मधुबनी : शहर मुख्यालय आने वाले लोगों को शुक्रवार का दिन भारी पड़ा. लोग घंटो धूप में हलकान होते रहे. वाहन रेंगता रहा. जिस गली से निकलते वहीं जाम. मिनटों की दूरी तय करने में घंटों का समय लगा. परेशानी से बचने के लिये निदान ढूंढने […]
मधुबनी : शहर मुख्यालय आने वाले लोगों को शुक्रवार का दिन भारी पड़ा. लोग घंटो धूप में हलकान होते रहे. वाहन रेंगता रहा. जिस गली से निकलते वहीं जाम. मिनटों की दूरी तय करने में घंटों का समय लगा. परेशानी से बचने के लिये निदान ढूंढने के लिये इधर उधर देखते रहे पर ना तो धूप से बचने का कोई रास्ता नजर आया और ना ही कोई परेशानी कम हुई. दरअसल शुक्रवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर भयंकर जाम लगा रहा. शहर के स्टेशन चौक, बस स्टैंड, बाबू साहेब चौक, लहेरियागंज, शंकर चौक एवं थाना चौक पर लंबी जाम लगी रही.
24 की जगह दो ट्रैफिक जवान
शहर में एक ओर आये दिन जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है तो दूसरी ओर ट्रैफिक जवानों की संख्या बढ़ाने के बजाय घटायी जा रही है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी अब मात्र दो जवानों के उपर है. शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए शहर में दो शिफ्टों में कभी यातायात प्रभारी के 24 होमगार्ड की प्रतिनियुक्त की जाती थी. जो हर चौक चौराहे पर अपनी ड्यूटी निभाते रहते थे . पर इन दिनों मात्र दो पुलिस जवान है .
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 2015 में 24 होमगार्ड के जवान यातायात व्यवस्था में लगे हुए थे. फिर इन होमगार्ड के जवानों को मई माह में वापस बुला लिया. फिर मार्च 2016 में मैट्रिक परीक्षा के दौरान 20 होमगार्ड यातायात व्यवस्था के लिए लगाये गये थे. उन्हें भी परीक्षा के समाप्ति के बाद वापस बुला लिया गया. मात्र 10 जवान को यातायात व्यवस्था के लिए दिया गया. पर धीरे धीरे उसे भी वापस बुला लिया गया.
प्रशासन मौन : ऐसा नहीं है कि जाम में सिर्फ आम आदमी ही परेशान होते हैं. जाम लगने पर आम व खास दोनों तरह के लोग परेशान होते हैं. इनमें जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रबंधन भी शामिल है. पर इस समस्या के निदान के लिए कोई पहल इन अधिकारियों द्वारा नहीं किया जाता है.
जहां तहां वाहनों की पार्किंग
शहर में जाम की एक मुख्य समस्या शहर में जहां तहां वाहनों के अनाधिकृत पार्किंग का भी है. तिलक चौक, मिथिला टाकिज के बाहर मुख्य सड़क के किनारे, बस स्टैंड के पूरब वाली सड़क पर, गोशाला रोड, माल गोदाम रोड 12 नंबर गुमटी, थाना चौक सहित कई स्थानों पर अनाधिकृत रूप से वाहन चालक वाहन का ठहराव करते हैं. इस कारण भी शहर में जाम लगता है.
पुलिस बल की कमी से हो रही समस्या
पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने कहा जिला में पुलिस बल के कमी के कारण यातायात व्यवस्था में पुलिस के जवान अधिक संख्या में नहीं लगाये जा सकते हैं. होमगार्ड के जवान की प्रतिनियुक्त जिला पदाधिकारी स्तर पर होती है. पंचायत चुनाव में इनके प्रतिनियुक्त के कारण होमगार्ड के जवान को ट्रैफिक से हटा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement