29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 मिनट के योग से शरीर व मन रहता है स्वस्थ : डाॅ मालविका

मधुबनी : नित्यकर्म से निवृत होने के बाद प्रतिदिन 30 मिनट योगाभ्यास करने से स्वास्थ्य की निरंतरता बनी रहती है. नस एवं नाड़ियों में रक्त संचालन सामान्य गति से कार्य करते है. रक्त का विजातीय द्रव्य पिघलकर पसीने के रूप में त्वचा से होकर बाहर निकल जाते है. जोड़ों, मांसपेशियों और आंतरिक अंगों में लचिलापन […]

मधुबनी : नित्यकर्म से निवृत होने के बाद प्रतिदिन 30 मिनट योगाभ्यास करने से स्वास्थ्य की निरंतरता बनी रहती है. नस एवं नाड़ियों में रक्त संचालन सामान्य गति से कार्य करते है. रक्त का विजातीय द्रव्य पिघलकर पसीने के रूप में त्वचा से होकर बाहर निकल जाते है. जोड़ों, मांसपेशियों और आंतरिक अंगों में लचिलापन बना रहता है. ध्यान करने से मन स्थिर रहता है. यम-नियम के अनुपालन से आत्मशुद्धि होता है.

और सामाजिक समरसता और आपसी सामंजस्य बढ़ता है. उक्त बातें नगर परिषद के विवाह भवन में आयुष मंत्रालय केंद्र सरकार के केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद के प्रायोजकत्व में आयोजित स्थानीय मिथिला रिसर्च इंस्टीच्यूट ऑफ नेचुरोपेथी द्वारा आयोजित नि:शुल्क योग शिविर के प्रशिक्षक डाॅ कुमारी मालविका ने कही.

डा. कुमारी ने योग शिविर में प्राणायाम, प्रत्याहार और धारणा के लाभों की चर्चा भी योग शिविर में की गयी. योग प्रशिक्षक सुनील कुमार ने सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार एवं सामान्य योग अभ्याक्रम के आसानों की व्याख्या की.

संस्थान के सचिव डा. उमेश कुमार उषाकार ने स्वास्थ्य, संकल्प और वैदिक प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया. श्री कुमार ने कहा कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा. इसमें बड़े पैमाने पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में डा. राकेश कुमार चौधरी, अरूण कुमार, राजेश कुमार, डा. शैलेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, डा. मो. रमीज अंसारी, निर्भेष सोनी, ज्योति प्रभा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें