मधुबनी : बिहार के मधुबनी में आज नेशनल हाइवे 57 पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक आज सुबहबीच सड़कपर पहले से खड़ी एक ट्रक में पटना से पूर्णिया जा रही बस नेजबरदस्तठाेकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगलाहिस्सा पूरीतरहसे क्षतिग्रस्त हो गया.
इस दुर्घटना मेंतीनयात्रियों की मौकेपर ही मौत हो गयी. जबकिढाई दर्जनसेअधिक बस में सवार यात्री जख्मीहो गये. जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भरती गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस को ट्रक से अलग करने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.