मधुबनीः कृषि योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को रामपट्टी स्थित कृषि कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने की. इस दौरान श्रीविधि, जीरो टिलेज, कृषि यांत्रिकी करण, थ्रेसिंग सहित फ्लोर सहित अन्य योजनाओं की व्यापक रूप से समीक्षा करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश दिया.
शिविर लगा कर होगा वितरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब धातु कोठिला, कोनो वीडर सहित अन्य छोटे स्वीकृत यंत्र के लक्ष्य को पूरा करने के लिये प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर लगाया जायेगा. बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने कहा कि मेला के दौरान कई किसान विभाग द्वारा स्वीकृत छोटे कृषि यंत्र लेने से वंचित रह गये. जिन्हें अब प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर लगा कर वितरित किया जायेगा.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
बैठक के दौरान डीएओ श्री झा ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी. उन्होंने श्रीविधि प्रत्यक्षण, गैर प्रत्यक्षण, जीरो टिलेज प्रत्यक्षण, गैर प्रत्यक्षण सहित अन्य योजनाओं की अंतिम सूची एवं लाभान्वित किसानों की सूची अविलंब विभाग में जमा करने का निर्देश दिया.
स्वीकृत पत्र लेकर घूमनेवालों पर भी कार्रवाई
कृषि यंत्र के खरीद के लिये विभाग द्वारा दिये गये स्वीकृत पत्र लेकर घूमने वाले अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने कहा कि कई प्रखंड में अनुदानित दर पर यंत्र की खरीद के लिये कटे स्वीकृत पत्र लेकर बीएओ, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार द्वारा लेकर किसानों को नहीं दिये जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है. ऐसे में यदि यह मामला सही साबित हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैठक में रंधीर भारद्वाज, तनवीरूल हक, एसए रब्बानी, कौशल कुमार सहित सभी बीएओ, कृषि समन्वयक उपस्थित थे.