मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से सटे पश्चिमी रेलवे गुमटी पास प्लेटफॉर्म एक की नवनिर्मित चहारदिवारी बुधवार की दोपहर अचानक गिर गयी. इससे दबकर एक बच्ची पलक (12) की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य बच्चे घायल हो गये. मृतक पलक जिले के खजुरिया निवासी मिथिलेश पांडेय की बेटी थी. श्री पांडेय प्राइवेट शिक्षक हैं और मोतिहारी के शांतिपुरी मोहल्ला में रहते हैं. घटना के दौरान बच्चे चहारदिवारी से सटे खाली स्थान में खेल रहे थे. इसी बीच दोपहर 12:30 बजे 40 फीट लंबी दीवार टूट कर गिर गयी.
इसकी
चहारदीवारी गिरी
चपेट में पलक सहित उसके अन्य बच्चे आ गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर दबे बच्चों को निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. पलक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि घायल अंजलि व अंकुर को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक अंजलि के पैर की हड्डी कई भाग में टूटी है, वहीं अंकुर को सिर में गंभीर चोट लगी है. अंजलि व अंकुश रामएकबाल सहनी के पुत्र व पुत्री हैं. रामएकबाल सहनी की पास ही में झोंपड़ी है. वहीं, घटना में एक अन्य घायल आकाश रंजीत सहनी का पुत्र है. आकाश को हल्की चोट आयी है.
इधर, घटना की सूचना पर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों सहित आरपीएफ कमांडेट ने मौके का जायजा लिया. डीआरएम सुद्धांशु शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी. घायलों को रेलवे चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया करायेगी. मृतक के परिजनों के मुआवजे को लेकर नियम संगत पहल होगी. इधर, मामले को लेकर इंजीनियरिंग विभाग ने निर्माण कार्य एजेंसी के विरुद्ध जीआरपी थाना में घटिया निर्माण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डीआरएम ने दिया दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश
चहारदिवारी निर्माण कार्य
की होगी जांच
संवेदक पर एइएन ने दर्ज
करायी प्राथमिकी