लदनिया: मुखिया पद के लिए पदमा से कपिलदेव साफी जबकि सिधपकला से गणेश यादव, सरपंच पद के लिए पदमा से सत्यनारायण महरा एवं सिधपकला से रामशीष राय तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए क्षेत्र संख्या एक से कपिलदेव यादव ,दो से चांदनी देवी, तीन से मनोज कुमार यादव एवं चार से सुशीला देवी निर्वाचित […]
लदनिया: मुखिया पद के लिए पदमा से कपिलदेव साफी जबकि सिधपकला से गणेश यादव, सरपंच पद के लिए पदमा से सत्यनारायण महरा एवं सिधपकला से रामशीष राय तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए क्षेत्र संख्या एक से कपिलदेव यादव ,दो से चांदनी देवी, तीन से मनोज कुमार यादव एवं चार से सुशीला देवी निर्वाचित हुई है .
क्षेत्र संख्या दो से चांदनी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शमीना खातून को तीन मत से पराजित किया .
जबकि क्षेत्र संख्या चार से सुशीला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोनावती देवी को सात मतों से पराजित किया .
ज्ञात हो की दोनों पदो के लिए पुनर्मगणना कराये गये थे. जिसके परिणाम यथावत रहे.