17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा में शुरू हुआ मतगणना कार्य

पंचायत चुनाव. मतगणना कार्य की गति धीमी 399 पंचायतों की होनी है मतगणना मधुबनी : जिले के 21 प्रखंडों के 399 पंचायतों के लिए हुए चुनाव में गुरुवार को मतगणना प्रारंभ हुआ. 19 प्रखंड मुख्यालयों एवं दो जिला मुख्यालय के मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. मतगणना केंद्रों पर बैलेट को […]

पंचायत चुनाव. मतगणना कार्य की गति धीमी

399 पंचायतों की होनी है मतगणना
मधुबनी : जिले के 21 प्रखंडों के 399 पंचायतों के लिए हुए चुनाव में गुरुवार को मतगणना प्रारंभ हुआ. 19 प्रखंड मुख्यालयों एवं दो जिला मुख्यालय के मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. मतगणना केंद्रों पर बैलेट को बैलेट बॉक्स से निकालने एवं मतगणना टेबल पर पहुंचने में काफी समय लग रहा था. इसलिए अधिकांश मतगणना केंद्र पर मतगणना देर से प्रारंभ हुआ. जेएन कॉलेज सेंटर पर 11 पंचायतों की मतगणना होनी है.
मतगणना के पहले दिन पहले राउंड में मलमल उत्तर के वोटों की गिनती हुई. वहीं आरके कॉलेज में रहिका प्रखंड के पंचायतों के मतगणना में पहले राउंड की मतगणना सतलखा पंचायत की हुई. इसमें मुखिया पद के लिए खड़े प्रत्याशी जय प्रकाश चौधरी ने निवर्तमान मुखिया मिथिलेश कुमार झा को 278 मतों से पराजित किया. इस पंचायत में विजयी मुखिया जयप्रकाश झा को 1115 मत प्राप्त हुआ. वहीं इसी पंचायत के सरपंच पद पर पूर्व सरपंच फकरे आलम ने 385 मतों से जीत दर्ज की. उक्त पंचायत में फकरे आलम को 1045 मत प्राप्त हुआ जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नरेश चौधरी को 664 मत प्राप्त हुआ. उक्त पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के रूप में सुनीता देवी निर्वाचित हुई. उन्होंने रामकरण पांडेय को 78 मतों से हराया. संवाद प्रेषण तक रहिका सौराठ पंचायत का मतगणना जारी था. जबकि जिला परिषद सदस्य पद के लिए उमर अंसारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महादेव सहनी से 695 मत से आगे चल रहे थे.
सुरक्षा का व्यवस्था की कमी कड़ी सुरक्षा का दंभ भर रही जिला प्रशासन की पोल मतगणना में खुल गई. पूरी तरह सुरक्षा का प्रावधान मतगणना के दौरान मामूली नजर आया.
हालांकि प्रवेश द्वारा पर सुरक्षा कर्मी जरूर तैनात नजर आए. लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से बना दो वाच टावर खाली रहा.
लेते रहे जायजा
मधुबनी: मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों पर वरीय अधिकारी पहुंच कर मतगणना का जाएजा लेते रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह व पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन गुरुवार को आरके कॉलेज अवस्थित मतगणना केंद्र पर पहुंचे. मतगणना केंद्र पर रहिका प्रखंड के पंचायतों की मतगणना हो रही थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह रहिका प्रखंड के बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं एसपी मो. अख्तर ने मतगणना केंद्रों के सुरक्षा का जायजा लेते हुए मतगणना केंद्र पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
लेते रहे जायजा
मधुबनी: मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों पर वरीय अधिकारी पहुंच कर मतगणना का जाएजा लेते रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह व पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन गुरुवार को आरके कॉलेज अवस्थित मतगणना केंद्र पर पहुंचे. मतगणना केंद्र पर रहिका प्रखंड के पंचायतों की मतगणना हो रही थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह रहिका प्रखंड के बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं एसपी मो. अख्तर ने मतगणना केंद्रों के सुरक्षा का जायजा लेते हुए मतगणना केंद्र पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें