मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिला के खिरहर थाना अंतर्गत सलायी गांव में कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को आज जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है.
खिरहर थाना के प्रभारी रामचंद्र मंडल ने बताया कि मृतक महिला का नाम रंजिता देवी(23)है और वह सलायी गांव निवासी सुरेश साह की पत्नी है. साह नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं और घटना के समय सलायी गांव स्थित अपने घर में मौजूद नहीं थे.
पुलिस जब तक मामले की छानबीन के लिये घटनास्थल पर पहुंचती साह के घर वालों ने मृतका के शव को जला दिया था. पुलिस ने लक्ष्मण साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा उनके परिवार के अन्य सदस्य गांव छोडकर फरार हो गए हैं.