मधुबनी/अंधराठाढी /बासोपट्टी : आठवें चरण में बासोपट्टी में पंचायत चुनाव कराने गये अंधराठाढी पीएचसी के एक कर्मी के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर परिजन ने गुरुवार को अंधराठाढी मधुबनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि इस मामले को लेकर कर्मी रत्नेश मिश्र की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर परिजन गायब हो चुके कर्मी की तलाश में दर दर भटक रहे हैं.
Advertisement
चुनाव कराने गये कर्मी का अब तक पता नहीं
मधुबनी/अंधराठाढी /बासोपट्टी : आठवें चरण में बासोपट्टी में पंचायत चुनाव कराने गये अंधराठाढी पीएचसी के एक कर्मी के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर परिजन ने गुरुवार को अंधराठाढी मधुबनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि इस मामले को लेकर कर्मी रत्नेश मिश्र की पत्नी सुनीता देवी […]
क्या है मामला
थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुनीता ने कहा है कि अंधराठाढी पीएचसी में ड्रेसर के पद पर कार्यरत दरभंगा निवासी रत्नेश मिश्र को आठवें चरण में हुए चुनाव कार्य में बासोपट्टी के जानकीनगर प्राथमिक बूथ संख्या 26 पर प्रथम मतदान कर्मी के रूप में भेजा गया था. वे चुनाव कार्य के लिये 20 मई को ही बासोपट्टी गये . वहां निर्धारित समय से उन्होंने चुनाव भी कराया. पर इसके बाद से इनका कोई सुराग नहीं मिल पर रहा है.
ना तो कर्मी रत्नेश मिश्रा ने अपने घर से संपर्क किया है और ना ही उनके मोबाइल पर ही संपर्क हो पा रहा है. इनका मोबाइल नंबर लगातार स्विच ऑफ बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जब रत्नेश मिश्र का दो दिनों तक कोई अता पता नहीं चला तो परिजन अंधराठाढी थाना में जाकर सनहा दर्ज करने को आवेदन दिया. पर अंधराठाढी थाना पुलिस ने यह कह कर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया कि मामला बासोपट्टी थाना का है. प्राथमिकी भी वहीं दर्ज की जायेगी. रत्नेश की पत्नी सुनीता ने बासोपट्टी थाने में रत्नेश के गायब हो जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अंधराठाढ़ी मार्ग जाम
आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को अंधराठाढी मधुबनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी इस मामले को दुखद बताते हुए प्रशासन से लापता हुए कर्मी को तलाश करने की मांग की. लोगों का कहना था कि यदि प्रशासन तत्परता और ईमानदारी से काम करे तो गायब कर्मी का पता चल सकती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बीडीओ शत्रुंजय कुमार ने बताया कि चुनाव के बाद कर्मी कहां गये यह अब तक पता नहीं चल सका है. हालांकि इस मामले में पुलिस लगातार काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement