12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्हरिया पंचायत के बूथ 251 पर पुनर्मतदान की मांग

मधुबनी : छठे चरण में बाबूबरही के कुल्हरिया पंचायत में बूथ संख्या 251 पर हुए मारपीट के बाद इस बूथ पर पुनर्मतदान की मांग होने लगी है. इसको लेकर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सहित कई अन्य ने जिला निर्वाची पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग सहित अन्य को फैक्स व आवेदन दिया है. इसमें उक्त बूथ पर […]

मधुबनी : छठे चरण में बाबूबरही के कुल्हरिया पंचायत में बूथ संख्या 251 पर हुए मारपीट के बाद इस बूथ पर पुनर्मतदान की मांग होने लगी है. इसको लेकर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सहित कई अन्य ने जिला निर्वाची पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग सहित अन्य को फैक्स व आवेदन दिया है.

इसमें उक्त बूथ पर एक प्रत्याशी विशेष के द्वारा बूथ पर गलत तरीके से वोट गिराने का आरोप भी लगाया गया है. दिये आवेदन में मुखिया प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र, सरपंच प्रत्याशी शिवजी यादव, ललन मेहता, मुखिया प्रत्याशी संजय कुमार, नीलम देवी,शिवशंकर मंडल, प्रेमचंद्र झा, राम भरोस मंडल सहित अन्य प्रत्याशियों ने कहा है कि बूथ संख्या 251 पर मतदान शुरू होते ही एक मुखिया प्रत्याशी व उनके समर्थकों के द्वारा कथित तौर पर जबरन वोटिंग करने लगे. इस बात की जानकारी जब अन्य प्रत्याशियों को हुई तो वे इसे रोकने के लिये उक्त बूथ पर आये.

जिस पर बूथ कैप्चर करने वाले लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इसमें कृष्ण मुरारी मेहता सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें दरभंगा रेफर कर दिया गया. बाद में पुन: कथित तौर पर इस बूथ पर गलत तरीके से मतदान किया गया. इस दौरान कई ऐसे लोगों का मतदान कर दिया गया जो गांव में हैं ही नहीं. इस बातों को लेकर प्रत्याशियों के साथ साथ आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस बाबत जिला पदाधिकारी ने बताया है कि जल्द ही इस मामले की तहकीकात कर उचित पहल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें