पंचायत चुनाव. पांचवें चरण के िलए आज डाले जायेंगे वोट
Advertisement
निर्भय होकर करें मतदान
पंचायत चुनाव. पांचवें चरण के िलए आज डाले जायेंगे वोट जयनगर के 154 केंद्रों में होने वाले मतदान में सभी हैं अतिसंवेदनशील बूथ खजौली प्रखंड में कुल 188 मतदान केंद्र मधुबनी : पांचवें चरण के चुनाव में मंगलवार को वोट डाले जायेंगे. इसमें मतदाता निर्भिक होकर मतदान करें. यदि कोई चुनाव कर्मी मतदान के दौरान […]
जयनगर के 154 केंद्रों में होने वाले मतदान में सभी हैं अतिसंवेदनशील बूथ
खजौली प्रखंड में कुल 188 मतदान केंद्र
मधुबनी : पांचवें चरण के चुनाव में मंगलवार को वोट डाले जायेंगे. इसमें मतदाता निर्भिक होकर मतदान करें. यदि कोई चुनाव कर्मी मतदान के दौरान ग ड़बड़ी करते पाये जाते है, तो उनके विरूद्ध पंचायत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. श्री सिंह ने कहा कि जिला व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.
मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना नियंत्रण कक्ष में दी जा सकती है. डीएम ने कहा कि प्रत्येक मतदाता बगैर भय के मतदान करें. इसमें बाधक बनने वाले तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि पांचवे चरण में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जयनगर प्रखंड के 154 केंद्रों में होने वाले मतदान में सभी मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील बनाया गया है. वहीं खजौली प्रखंड में कुल 188 मतदान केंद्र बनाये गये हैं,
जिसमें 36 अति संवेदनशील, 46 सामान्य श्रेणी में रखा गया है. स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव के लिये अब तक 16199 लोगों के विरूद्ध धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव दिया गया है. 9648 लोगों से धारा 116 के तहत बंधपत्र तथा 11 लोगाें के विरूद्ध धारा 110 के तहत बंध पत्र लिया गया है.
जबकि धारा 1850 लोगों के विरूद्ध वारंट निर्गत किया गया है. अब तक आठ देसी कट्टा, 22 जिंदा गोली एवं एक खाली खोखा, 3163 लीटर देसी, विदेशी शराब एवं 20 किलोग्राम जावा महुआ जब्त किया गया है. प्रेस वार्ता में एएसपी अजय कुमार पांडेय, पंचयती राज पदाधिकारी तारिक इकबाल व डीपीआरओ जयशंकर प्रसाद उपस्थित थे.
तैयारी का जायजा
खजौली. पंचायत आम चुनाव का पाचवी चरण के मतदान के ब्रजगृह एवं मतगनना केन्द्र स्थापित बिलट सिंह बालिका +2 उच्च विद्यालय मे किया गया है, यह मतगनना केंद्र पर ब्रजगृह से लेकर मतगणना केंद्र तक सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है . इस व्रज गृह स्थल को निरीक्षण करने के लिए उद्योग विभाग पटना के डिप्टी सचिव सह खजौली प्रखंड निर्वाचन ऑवर्जबर द्वारा बारिकी से जॉंच पड़ताल किया गया. प्रखंड क्षेत्र के कुल 187 मतदान केंद्रो पर निष्पक्ष चुनाव को लेकर जवानो को तैनात की गयी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement