बुजुर्गो व युवा का मिश्रण सराहनीय: जिला सत्र न्यायाधीश
Advertisement
रामचंद्र िसन्हा ने अध्यक्ष व विजयनाथ ने महासचिव पद के लिए ली शपथ
बुजुर्गो व युवा का मिश्रण सराहनीय: जिला सत्र न्यायाधीश मधुबनी : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में विजेता उम्मीदवारों के लिए सोमवार को संघ परिसर में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. समारोह कि अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता महेंद्र मिश्र ने किया. वहीं विजेता उम्मीदवार को शपथ,चुनाव पदाधिकारी मंजरूल इस्लाम ने दिलायी. शपथ समारोह में बतौर […]
मधुबनी : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में विजेता उम्मीदवारों के लिए सोमवार को संघ परिसर में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. समारोह कि अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता महेंद्र मिश्र ने किया. वहीं विजेता उम्मीदवार को शपथ,चुनाव पदाधिकारी मंजरूल इस्लाम ने दिलायी. शपथ समारोह में बतौर अतिथि आए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ल ने संबोधित करते हएु कहा कि संघ चुनाव में जीत कर आयी टीम बुजुर्गों व युवा का मिश्रण टीम है. जो सराहनीय है. साथ ही कहा कि बेच और बार का संबंध सहयोगात्मक रहेगा. इससे न्याय प्रणाली में तेजी आयेगी.
सोमवार को हुए जिला अधिवक्ता संघ परिसर में हुए शपथ समारोह में जहां संघ अध्यक्ष पद के लिए रामचंद्र सिंहा ने शपथ लिया. वहीं महासचिव पद के लिए विजय नाथ मिश्रा ने शपथ लिया. उपाध्यक्ष पद के लिए नवीन चंद्र ठाकुर, संयुक्त सचिव के लिए कमलेश कुमार कुबैर, सहायक सचिव के लिए अवधेश कुमार सिंह, ऑडिटर पद के लिए राजेश कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रकाश झा, पुस्तकालय समिति के लिए सुनील ठाकुर, निगरानी समिति के लिए उमेश कुमार कौशिक, अभिनंदन प्रसाद, रामकेवल साह ने शपथ लिया.
जिला अधिवक्ता संघ के हुए कार्यकारिणी के लिए विजेता सदस्य ने भी शपथ लिया जहां 25 वर्ष अनुभव वाले कार्यकारणी सदस्य के लिए दिनानाथ झा, मुरलीमनोहर लाल दास, केदार लाल दास, प्रबोध झा एवं शशी भूषण कुमार मिश्रा ने शपथ लिया. वहीं पांच वर्ष अनुभव वाले कार्यकारिणी सदस्य के लिए रेणु कुमारी मिश्रा, हीरा लाल यादव, धीरेंद्र कुमार धीरज, ऋषिकेश गौतम, गणेश यादव, फैज अहमद एवं अहीभूषण झा ने शपथ लिया.
उक्त शपथ समारोह के दौरान न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद रहें. इस दौरान प्रथम एडीजे सुभाष प्रसाद कुमर, द्वितीय एडीजे हसीबुल्लाह अंसारी, पंचम एडीजे ब्रजेश कुमार पांडेय, एडीजे छह प्रदीप कुमार शर्मा, एडीजे सप्तम प्रभात कुमार सिंहा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे. वहीं शपथ समारोह में वरीय अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह, रामदेव सिंह, बलदेव झा सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement