29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पर ब्लेड से किया हमला

दुस्साहस. उपद्रवियों ने गाड़ी के शीशे को ईंट-पत्थर से तोड़े डाला, दहशत मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के भौआड़ा के संगत मोहल्ला में इन दिनों अज्ञात उपद्रवियों की आतंक मचा है. आये दिन उपद्रवियों के द्वारा मोहल्ला वासी को ने सिर्फ परेशान किया जा रहा है. बल्कि उनके जान माल को भी नुकसान पहुंचाया जा […]

दुस्साहस. उपद्रवियों ने गाड़ी के शीशे को ईंट-पत्थर से तोड़े डाला, दहशत

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के भौआड़ा के संगत मोहल्ला में इन दिनों अज्ञात उपद्रवियों की आतंक मचा है. आये दिन उपद्रवियों के द्वारा मोहल्ला वासी को ने सिर्फ परेशान किया जा रहा है. बल्कि उनके जान माल को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. मोहल्ला के लोग आये दिन उपद्रवियों द्वारा की जा रही घटना से दहशत में है. मिली जानकारी के अनुसार सात आठ युवकों की टोली है जो अहले सुबह निकलता है और रहागीरों को अकेला देख उस पर हमला कर देता है. लोगों को वेबजह पीटता है तो वाहनों को भी क्षति पहुंचाता है. इस उपद्रव से तंग आकर लोगों ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
महिला पर हमला
शनिवार सुबह 4.30 बजे अज्ञात उपद्रवियों ने अपने घर के बाहर टहल रही मो. आलम की पत्नी नुरूल निशा (58) को ब्लेड मार कर घायल कर दिया. वहीं बगल के एक मकान के आगे मो. सरफे आलम के वैगनआर गाड़ी के शीशे को ईंट पत्थर मारकर तोड़ दिया. संगत मोहल्ला के लोगों ने बताया कि अज्ञात अपराधी मोहल्ले के ही लगते है. वे गांजा सहित अन्य नशे का प्रयोग कर आये दिन गांव में उपद्रव करते है. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उक्त अपराधियों ने 4 दिन पहले मोहल्ला में ही मो. माजिद के घर के नजदीक पत्ते के ढ़ेर में आग लगा दिया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक युगेश चंद्रा ने बताया कि मोहल्लावासी के आवेदन पर छापेमारी की जा रही है. नशेडि़यों व जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
लोगों ने की िशकायत
संघत मोहल्ला वार्ड न. 23 के लोगों ने शनिवार को उपद्रवियों द्वारा ब्लेड मारने व गाड़ी का शीशा तोड़ने की घटना की शिकायत नगर थानाध्यक्ष से की है. मोहल्ला वासियों द्वारा दिये गये आवेदन में असामाजिक तत्वों द्वारा दहशत फैलाने का कार्य करने के संबंध में जानकारी दी गई है. साथ ही मोहल्ले में कई जगह अवैध रूप से गांजा बेचे जाने की बात भी बतायी गयी है. मुहल्ले वासी को नशाखोरी से निजात दिलाने का निवेदन किया है. आवेदन देने वालों में मो. आलम, नसरूल्लाह, अलाउद्दीन, राम प्रसाद राय, मनोज साह, जयदेव राय शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें